Uttarakhand News: भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission) के आदेशों के बाद उत्तराखंड मतदाता सूची में बदलाव किया गया है. अब मतदाता साल में 4 बार मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं. आपको बता दें कि इससे पहले साल में केवल एक बार 1 जनवरी को ही मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने का प्रावधान था.


अब निर्वाचन आयोग ने समय में बदलाव किया है. जिन किशोरों ने 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली है वे अब साल में चार बार मतदाता सूची में नाम शामिल करा पाएंगे और मतदाता पहचान पत्र बनवा पाएगा. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा क्वालीफाइंग डेट में हुए बदलाव के अनुसार अब साल में 4 बार मतदाता निर्वाचक नियमावली में अपना नाम दर्ज कराया जा सकता है. इसके लिए 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई और 1 अक्टूबर की तारीख तय की गई है. हर साल इन तिथियों पर 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले मतदाता अपना वोटर आईडी कार्ड बना सकेंगे.


Firozabad News: मिड-डे-मील के 11 करोड़ 46 लाख रुपये हजम कर गया प्राइमरी स्कूल का टीचर, BSA ने किया निलंबित


मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि यह बदलाव भारत निर्वाचन आयोग के आदेशों को आधार पर किया गया है. उन्होंने बताया कि इन्हीं तिथियों के आधार  पर अब लोग मतदान सूची में अपना नाम दाखिल करा सकते हैं और त्रुटि भी ठीक करा सकते हैं. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश के सभी मतदाताओं से अपना आधार नंबर देने की भी अपील की है.। उन्होंने कहा कि आधार नंबर से मतदाता पहचान पत्र की सही जानकारी आयोग को मिल सकेगी और फर्जी पहचान पत्र बनाने पर लगाम लगेगी. उन्होंने यह भी कहा कि जो भी मतदाता अपना आधार नंबर देगा उसकी गोपनीयता बरकरार रखी जाएगी यानी आधार नंबर को पब्लिश नहीं किया जाएगा. 


ये भी पढ़ें -


UP Politics: बसपा सुप्रीमो मायावती के वो फैसले, जिनसे आसान होती गई BJP की राह