Uttarakhand Crime: उत्तराखंड के रामनगर में दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड दारोगा ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस
Ramnagar News: इस मामले में रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है कि आखिर किन कारण से भोपाल सिंह ने आत्महत्या की है, जोकि 8 साल पहले रामनगर आकर बसे थे.
![Uttarakhand Crime: उत्तराखंड के रामनगर में दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड दारोगा ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस Uttarakhand Retired sub-inspector of Delhi Police hanged himself in Ramnagar ANN Uttarakhand Crime: उत्तराखंड के रामनगर में दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड दारोगा ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/23/42c8b0b0b36b01dbf65a3b940e5f9b1e1692786633422645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand News: बुधवार की सुबह दिल्ली पुलिस में एएसआई के पद से रिटायर हुए दारोगा ने अज्ञात कारणों के चलते अपने घर के बाथरूम के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है तो वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि बेनी बिहार द्वितीय पीरुमदारा निवासी 68 वर्षीय भोपाल सिंह बिष्ट ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करने की कार्रवाई की जा रही है तथा पुलिस द्वारा मामले की जांच भी की जा रही है.
भोपाल सिंह बिष्ट 8 साल पहले दिल्ली पुलिस से एएसआई के पद से रिटायर होकर रामनगर आए थे और यहां पर अपने परिवार के साथ रह रहे थे. आत्महत्या करने की वजह का फिलहाल अभी पता नहीं लग पाया है. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है भोपाल सिंह अपने घर के बाथरूम में फांसी के फंदे पर लटके हुए पाए गए थे. परिवार ने बाथरूम का दरवाजा तोड़कर देखा तो पता लगाकर भोपाल सिंह ने फांसी लगा ली है जिसकी सूचना पुलिस को दी गई.
जांच में जुटी पुलिस
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है फिलहाल इस मामले में रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है कि आखिर किन कारण से उन्होंने आत्महत्या की है. भोपाल सिंह 8 साल पहले ही दिल्ली से रामनगर आकर अपने परिवार के साथ बसे थे. आत्महत्या को लेकर पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. जांच के बाद ही कुछ साफ हो पाएगा की 68 वर्षीय रिटायर्ड पुलिसकर्मी ने अपनी जान क्यों दी.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)