Dehradun News: मानसून सीजन खत्म होने के बाद भी बद्रीनाथ और केदारनाथ हाईवे पर सफर करना जानलेवा साबित हो रहा है. इन दिनों मौसम साफ है, लेकिन पहाड़ी दरकने का सिलसिला अब भी जारी है. ऐसे में बद्रीनाथ और केदारनाथ की यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्रियों के साथ ही स्थानीय जनता को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.


हाईवे पर दरकी पहड़ी, बस का टायर फटा
 शुक्रवार दोपहर को बद्रीनाथ हाईवे के खांकरा के पास पहाड़ी दरकने से भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर के साथ ही पेड़ भी आ गए. इस दौरान श्रीनगर से रुद्रप्रयाग की ओर तेजी से आ रही बस का टाॅयर बोल्डर की चपेट में आने से फट गया. गनीमत रही कि वाहन चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा होते-होते टल गया.


हाईवे पर यात्रा करने से डर रहे यात्री
बता दें कि मानसून सीजन खत्म हो गया है, लेकिन बद्रीनाथ हाईवे के श्रीनगर से रुद्रप्रयाग के बीच बरसाती सीजन में उभरे डेंजर जोन पर ऊपरी पहाड़ी से बोल्डर और मलबा गिरने के साथ ही पेड़ों के गिरने का सिलसिला अभी भी जारी है. यहां हाईवे पर सफर करना मौत को दावत देने जैसा है. हाईवे के कई जगहों पर उभरे डेंजर जोनों का सही समय पर ट्रीटमेंट नहीं होने के कारण आज स्थिति काफी खतरनाक बनी हुई है और इस बरसाती सीजन में नये-नये डेंजर जोन भी उभर आये हैं. ऐसे में केदारनाथ और बद्रीनाथ की यात्रा पर जाने और वहां से लौटकर आने वाले तीर्थयात्रियों को जान हथेली पर रखकर सफर तय करना पड़ रहा है.


बारिश के बाद मलबा और बोल्डर का गिरना जारी
 बद्रीनाथ हाईवे के सिरोबगड़, खांकरा, सम्राट होटल के पास नरकोटा सहित अन्य जगहों पर पहाड़ी से मलबा और बोल्डर का गिरना जारी है. बोल्डरों की चपेट में आने से कब कौनसा हादसा हो जाए कहा नहीं जा सकता है. शुक्रवार दोपहर के समय श्रीनगर से रुद्रप्रयाग की ओर तेजी से आर रही बस के आगे के पहिये पर बोल्डर गिरने से टाॅयर बोल्डर के ऊपर से निकल गया और बस का टाॅयर फट गया. इस दौरान टाॅयर फटने की आवाज भी जोर से हुई, जिससे वाहन में बैठे यात्री डर गए. यह वाहन यात्रियों को लेकर गौरीकुंड जा रहा था. वाहन चालक ने किसी तरह बस को संभाला और किनारे खड़ा किया. गनीमत रही कि चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा होते-होते टल गया.


केदारनाथ हाईवे की भी स्थिति बदहाल


बद्रीनाथ हाईवे के साथ ही केदारनाथ हाईवे पर भी यात्रियों को सफर करना मुश्किल हो रहा है. बरसाती सीजन में हाईवे के कारण कई जगहों पर नये डेंजर जोन उभर आये हैं. इन डेंजर जोन पर आये दिन ऊपरी पहाड़ी से मलबा और बोल्डर गिर रहा है, जिस कारण हाईवे पर घंटों जाम भी लग रहा है. केदारनाथ हाईवे के रुद्रप्रयाग मुख्यालय से ही स्थिति बेहद चिंताजनक बनी हुई है. हाईवे के संगम बाजार पर आवागमन करना मुश्किल हो रहा है, यहां पर पहाड़ी से कब पत्थर गिर जाएं कहा नहीं जा सकता.


क्या बोले डीएम
 इसके अलावा तिलवाड़ा जीएमवीएन, सिल्ली, चन्द्रापुरी, बांसबाड़ा, भीरी, कुंड, नाला, नारायणकोटी, फाटा, बड़ासू सहित कई ऐसे स्थान हैं, जहां पर पहाड़ी से मलबा गिर रहा है. इसकी वजह से यात्रियों में डर बना हुआ है. इस पूरे मामले को लेकर रुद्रप्रयाग के डीएम मयूर दीक्षित ने कहा कि केदारनाथ हाईवे की स्थिति कई जगहों पर खराब हो रही है. एनएच विभाग की ओर से इन स्थानों के ट्रीटमेंट को लेकर कार्यवाही चल रही है. आने वाले समय में जल्द ही इन डेंजर जोन स्थलों का ट्रीटमेंट कर दिया जायेगा.


यह भी पढ़ें:


Srikant Tyagi Case: श्रीकांत त्यागी के समर्थन में प्रदर्शन करना पड़ा भारी, 75 लोगों पर केस दर्ज, इन छह लोगों के भी नाम


Ankita Bhandari Murder Case: अंकिता भंडारी हत्याकांड में SIT को मिली आरोपियों की रिमांड, अब आमने-सामने बिठाकर होगी पूछताछ