Uttarakhand News: कांग्रेस भले ही 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) निकाल रही है लेकिन उत्तराखंड (Uttarakhand) में पार्टी के नेता एकजुट दिखाई नहीं दे रहे हैं. दरअसल इसी हफ्ते कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और चकराता विधायक प्रीतम सिंह (Pritam Singh) ने सचिवालय कूच का एलान किया है, लेकिन कांग्रेस संगठन और प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा (Karan Mahara) को इसकी सूचना तक नहीं है.


प्रीतम सिंह से नहीं हुई सचिवालय कूच पर बात- करन माहरा


इतना ही नहीं कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' में प्रीतम सिंह न ही अभी तक शामिल हुए हैं और न ही यात्रा की तैयारियों की बैठक में आए. ऐसे में प्रीतम पार्टी लीग से हटकर अलग राह पर चलते दिखाई दे रहे हैं. वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने प्रीतम सिंह के सचिवालय कूच पर कहा, 'मेरी प्रीतम सिंह से इस मसले पर न ही बात हुई है और न ही उन्होंने मुझसे इसको लेकर अभी तक कोई बात की है.' उधर हरीश रावत से जब कांग्रेस के नेताओं की अलग-अलग राह पकड़ने पर सवाल किया, तो उन्होंने भी बात को कुछ अलग अंदाज में घुमा दिया.


हरीश रावत ने दिया यह जवाब


हरीश रावत ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि करन माहरा को कह दिया है वो बड़ी सी गाड़ी ले लें, जिसमें कांग्रेस के नेताओं को एक साथ बैठा दें. हालांकि हरीश रावत ने फिर कहा कि पार्टी में सब एक हैं और अपने अलग-अलग कार्यक्रमों में लगे हैं. कांग्रेस का इस समय सबसे बड़ा कार्यक्रम भारत जोड़ो यात्रा ही है. ऐसे में इस जोड़ने वाली यात्रा में भी अगर प्रदेश स्तरीय बड़े नेता आपस में दूर-दूर हैं, तो लोगों का सवाल उठाना लाज़मी हैं.


ये भी पढ़ें-


UP Bypolls: शिवपाल यादव की 'मदद' लेने के सवाल पर केशव प्रसाद मौर्य बोले- हम नाराजगी का फायदा नहीं उठाते