Uttarakhand Heavy Rain: रुद्रप्रयाग (Rudraprayag) में देर रात से मूसलाधार बारिश हो रही है जिसकी वजह से हालात अस्त-व्यस्त हो गये हैं और आम जन जीवन प्रभावित हो गया है. लगातार हो रही बारिश की वजह से ऋषिकेश-बद्रीनाथ मार्ग (Rishikesh-Badrinath) और सिरोबगड़ में केदारनाथ हाईवे (Kedarnath Highway) भटवाड़ी सैंण में बंद हो गया है. दोनों हाईवे बंद होने से चारधाम यात्रा (Char Dham Yatra) पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों की दिक्कतें बढ़ गई हैं. कई जगहों पर पेड़ों के गिरने की वजह से मार्ग पर भारी मात्रा में मलबा आ गया, जबकि रुद्रप्रयाग में बद्रीनाथ हाईवे (Badrinath Highway) का पानी एक प्राइवेट स्कूल में घुस गया, जिसकी वजह से स्कूल में भी अफरा-तफरी मच गई.
ऋषिकेश-बद्रीनाथ व केदारनाथ नेशनल हाईवे बंद
रुद्रप्रयाग में देर रात से लगातार बारिश हो रही है. रुद्रप्रयाग शहर में जगह-जगह जल भराव की स्थिति पैदा हो गई है. बद्रीनाथ हाईवे पर जगह-जगह पानी भरने से आम जनता की दिक्कतें बढ़ गई हैं. स्थानीय नाले हाईवे पर बह रहे हैं. जिसकी वजह से ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सिरोबगड़ में बंद हो गया है, जबकि केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग भटवाड़ी सैंण में बंद हो गया है. इन स्थानों पर पहाड़ों से लगातार मलबा गिर रहा है. जिसकी वजह से आवाजाही प्रभावित है और चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्री जगह-जगह फंस गए हैं. बारिश और भूस्खलन के कारण हाईवे को खोलने में भी दिक्कतें आ रही हैं. वहीं बारिश के कारण तिलवाड़ा-मयाली-घनसाली मोटरमार्ग पालाकुराली में बंद हो गया है.
स्कूल में पानी भरने से अफरा-तफरी
वहीं लगातार हो रही बारिश के कारण बद्रीनाथ हाईवे के गुलाबराय स्थित अनूप नेगी इंटर काॅलेज में पानी घुस गया है. यहां पर आरसीसी कंपनी की ओर से नाली का निर्माण सही ढंग से नहीं किया गया है, जिस कारण पूरा पानी स्कूल में घुस रहा है और स्कूल में जल भराव की स्थिति पैदा हो गई है. अनूप नेगी स्कूल के प्रधानाचार्य देवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि एनएच की वजह से स्कूल में पानी भर गया है. कक्षाओं में भी पानी घुसा है. बच्चों के स्कूल में आने के बाद छुट्टी कर दी गई है. उन्होंने बताया कि बद्रीनाथ हाईवे पर गुलाबराय में नालियों का निर्माण सही ढंग से नहीं किया गया है, जिस कारण बरसाती पानी स्कूल में आ गया है.
ये भी पढ़ें-
Hardoi News: हरदोई के प्राइमरी स्कूल में करंट लगने से पहली कक्षा की छात्रा की मौत, प्रिंसिपल सस्पेंड