Uttarakhand Accident News Today: उत्तराखंड के रामनगर क्षेत्र में सोमवार (7 अक्टूबर) की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. जहां एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार मां बेटे की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी.


इस हादसे में बाइक सवार की पहचान फैजान (22) और जैनब (45) के रुप में हुई है. मृतक रिश्ते मां-बेटे हैं और रामपुर के बाहुपूरा गांव के रहने वाले हैं. यह हादसा उस समय हुआ जब बाइक सवार फैजान अपनी मां जैनब के साथ रामनगर से रामपुर जा रहा था.


हादसे के बाद डंपर चालक फरार
इसी दौरान पीरुमदारा क्षेत्र के पास एक डंपर चालक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिसके कारण दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया और गाड़ी वहीं छोड़ दी. इसकी सूचना मिलते ही परिजनों और स्थानीय लोगों में शोक की लहर दौड़ गई.


घटना की जानकारी देते हुए ग्राम टांडा मल्लू के पूर्व प्रधान अब्दुल सव्वार ने बताया कि फैजान और उनकी मां जैनब रविवार की शाम अपने ताऊ के घर टांडा मल्लू गांव आए थे. यहां रात बिताने के बाद सोमवार की सुबह दोनों बाइक से अपने घर रामपुर वापस जा रहे थे. 


अस्पताल पहुंचने से पहले मौत
अब्दुल सव्वार के मुताबिक, जब वे पीरुमदारा क्षेत्र से गुजर रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दिया, जिससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने तत्काल 108 एम्बुलेंस सेवा को सूचना दी और दोनों को रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया. 


अस्पताल में डॉक्टरों ने चिकित्सकीय परीक्षण के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया. सरकारी अस्पताल के चिकित्सक डॉ. तोहिर ने बताया कि दोनों के यहां पहुंचने से पहले ही गंभीर चोट के कारण उनकी मौत हो चुकी थी. 


घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मौके से डंपर को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि आरोपी डंपर चालक की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 


ग्रामीणों ने की ये मांग
पुलिस ने मृतकों के शवों के पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए उनके परिजनों को सौंप दिया है. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने सुरक्षा के लिए जरुरी कदम उठाए जाने की मांग की, क्योंकि इस क्षेत्र में कई बार तेज रफ्तार वाहनों के कारण दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. 


ग्रामीणों ने बताया कि यहां सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस और प्रशासन को सख्त कदम उठाना चाहिए, जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके. परिजनों के एक करीबी रिश्तेदार ने दोषी डंपर चालक की जल्द से जल्द गिरफ्तार करने और सख्त सजा देने की मांग की.


ये भी पढ़ें: कानपुर के बंटी-बबली लगा गए करोड़ों का चूना, बुढ़ापे में लोगों को दिखाया जवानी का हसीन सपना