Uttarakhand: उधम सिंह नगर में कार और ई-रिक्शा में भीषण टक्कर, गर्भवती महिला समेत चार की मौत
Uttarakhand Road Accident: उत्तराखंड में तेज रफ्तार कार की चेपट में आने से ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गए. घटना की जानकारी मिलती ही पुलिस मौके पर पहुंची और काल चालक को गिरफ्तार कर लिया.
Uttarakhand Road Accident News: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के जिला मुख्यालय रुद्रपुर के नैनीताल हाईवे पर तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में ई-रिक्शा चालक समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं हादसे के बाद से मृतकों के घर में कोहराम मच गया.
मिली जानकारी के अनुसार रुद्रपुर के वार्ड नंबर 29 की रहने वाली ज्योति पत्नी रविंद्र शाह ने उम्र 25 वर्ष गर्भवती थी. आज सुबह अचानक ही उसकी तबीयत खराब होने के बाद परिजन ई-रिक्शा से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद डिलीवरी में होने एक-दो दिन और समय लगने की बात कही. इसके बाद उसी ई-रिक्शा से वापस घर लौट रहे थे कि नैनीताल हाईवे पर स्थित आईसीआईसीआई बैंक के निकट हल्द्वानी की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार संख्या यूपी 25 डीपी 6168 ने टुक-टुक को पीछे से जोरदार टक्कर मारी दी.
जोरदार टक्कर में चार की मौत
टक्कर के बाद ई-रिक्शा चालक मनोज, विभाग पत्नी प्रमोद साहनी, उर्मिला पत्नी लोहा साहनी, गर्भवती ज्योति पत्नी रविंद्र साहनी, कांति देवी पत्नी दिनेश साहनी और ललिता पत्नी सुबोध साहनी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के दौरान उर्मिला, विभा और मनोज की मौत हो गई.
घायलों का इलाज जारी
पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जबकि ज्योति, कांति देवी और ललिता को रेफर कर दिया गया है. ज्योति की सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. घायल कांति देवी का इलाज भोजपुरी राममूर्ति अस्पताल में चल रहा है और ललिता का इलाज सोलंकी हॉस्पिटल रुद्रपुर में उपचार किया जा रहा है.
गर्भवती महिला का इलाज करवाने आए थे परिजन
ट्रांजिट कैंप थाना इंस्पेक्टर भरत सिंह ने बताया कि हमें जो सूचना मिली थीं कि ये लोग गर्भवती महिला को जिला अस्पताल दिखाने आए थे, लेकिन डॉक्टरों ने डिलीवरी होने में दो तीन दिन का समय लगने की बात कहकर मना कर दिया था. इसके बाद ये लोग गर्भवती महिला को लेकर वापस लौट रहे थे, तभी आईसीआईसीआई बैंक के पास पीछे की तरफ से एक कार ने जोरदार टक्कर मारी दी. इस हादसे में गर्भवती महिला समेत चार लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि दो घायल महिलाओं का इलाज चल रहा है.
(उधम सिंह नगर से वेद प्रकाश यादव की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Prayagraj News: दोस्त से झगड़े के बाद कोचिंग से कूदकर छात्रा ने की खुदकुशी, युवक गिरफ्तार