Uttarakhand Road Accident News: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में चेकिंग अभियान में लगी महिला हेड कांस्टेबल को हाइड्रा ने जोरदार टक्कर मारकर दी, जिसमें महिला हेड कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गई. आनन फानन में मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उनको निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा हैं. पुलिस ने हाइड्रा को अपने कब्जे में लेकर सीज कर दिया है, जबकि हाइड्रा चालक मौके से फरार हो गया. वहीं घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र इंदिरा चौक चेकिंग ड्यूटी में लगीं महिला हेड कांस्टेबल कांता अग्रवाल को एक हाइड्रा ने जोरदार टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने हेड कांस्टेबल कांता अग्रवाल को रुद्रपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
हाइड्रा चालक मौके से फरार
हेड कांस्टेबल को टक्कर करने वाले हाइड्रा को पुलिस ने सीज कर दिया है, जबकि हाइड्रा का चालक मौके से भागने में कामयाब हो गया. पुलिस हाइड्रा चालक की गिरफ्तारी के लिए जगह जगह दबिश दे रही है. वहीं घटना का सीसीटीवी कैमरे की वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ही तेजी के साथ वायरल हो रही है.
हेड कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल
रुद्रपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी निहारिका तोमर ने बताया कि रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के इंदिरा चौक पर ड्यूटी में तैनात महिला हेड कांस्टेबल कांता अग्रवाल को एक हाइड्रा ने टक्कर मार दी, जिसमें हेड कांस्टेबल कांता अग्रवाल गंभीर रूप से घायल हो गई. उन्होंने कहा कि हाइड्रा को पुलिस ने सीज कर दिया, जबकि वाहन चालक मौके से भागने में कामयाब हो गया. हाइड्रा चालक की गिरफ्तारी के लिए हमारी टीम जगह जगह दबिश दी जा रही है. जल्द ही चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
(वेद प्रकाश यादव की रिपोर्ट )
ये भी पढ़ें: गाजीपुर में बोले अखिलेश यादव- बीजेपी और बसपा ने मिला लिया है हाथ...