Uttarakhand Road Accident: किच्छा में ओवरलोड वाहन पलटने से छात्र नेता धन सिंह मेहता की मौत, दोस्त भी हुआ घायल
Uttarakhand Road Accident News: उत्तराखंड के किच्छा क्षेत्र में ओवरलोड वाहन पलटने से बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में एक छात्र नेता की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया.
![Uttarakhand Road Accident: किच्छा में ओवरलोड वाहन पलटने से छात्र नेता धन सिंह मेहता की मौत, दोस्त भी हुआ घायल Uttarakhand Road Accident overloaded vehicle overturns in Kichha student leader Dhan Singh Mehta died ann Uttarakhand Road Accident: किच्छा में ओवरलोड वाहन पलटने से छात्र नेता धन सिंह मेहता की मौत, दोस्त भी हुआ घायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/30/a9f10870bfa374ebd61bae4ee10dda701711812695946664_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand Road Accident News: उत्तराखंड में लगातार ओवरलोड और ओवर स्पीड वाहन लोगों की जान के दुश्मन बनते जा रहे हैं. अब किच्छा क्षेत्र में ओवरलोड वाहन पलटने से छात्र नेता धन सिंह मेहता की मौत हो गई है तो वहीं छात्र नेता का एक साथी हादसे में गंभीर रूप से घायल है. जिसको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हादसे में छात्र नेता की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और जांच के बात भी कही है, लेकिन अब क्या जांच होगी और क्या कार्रवाई होगी, क्या इन ओवरलोड वाहनों पर रोक लग पाएंगी इस पर कोई अधिकारी कुछ कहने को तैयार नहीं हैं.
ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत
उधम सिंह नगर जिले के किच्छा क्षेत्र के शनि मंदिर के निकट दस टायरा ट्रक की चपेट में आने से छात्र नेता की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं छात्र नेता की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
घायल युवक की स्थिति गंभीर
किच्छा बाईपास पर एक दस टायर वाहन पलटने से बाइक सवार युवक की चपेट में आने से मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. छात्र नेता धन सिंह मेहता निवासी जवाहर नगर नगला, अपने दोस्त इस्लाम निवासी रामपुर उत्तर प्रदेश के साथ नगला की और आ रहा था. जैसे ही वह किच्छा बाईपास रोड स्थित शनि मंदिर के पास पहुंचा कि सामने से आ रहे दस टायरा ट्रक पास आकर अचानक पलट गया. जिसकी चपेट में दोनों युवक आ गए.
ट्रक चालक मौके से फरार
जिसमें छात्र नेता धन सिंह मेहरा की मौत हो गई जबकि दूसरा व्यक्ति घायल हो गया. आनन फानन में घायल को किच्छा अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उसका उपचार चल रहा है. मृतक युवक के शव को कब्जे में लेते हुए पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए रुद्रपुर भेज दिया है. आरोपी चालक मौके से फरार बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: यूपी में बीजेपी का मेगा चुनावी प्लान, 'टिफिन बैठक' के जरिए हर बूथ पर है खास तैयारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)