Champawat News: उत्तराखंड (Uttarakhand) के चंपावत में एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. दरअसल, पूर्णागिरी धाम में बस की चपेट में आने से 5 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई है. इसके अलावा 7 घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं मृतकों में से 3 बहराइच के और 2 बदायूं के रहने वाले थे. इस दर्दनाक हादसे के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि चंपावत में बहुत दुखद दुर्घटना हुई है. मैंने जिलाधिकारी से बात की है, हमारी जिला प्रभारी रेखा आर्य प्रभावित परिवारों के साथ हैं. राज्य सरकार मृतकों के परिजनों के साथ है, उनकी पूरी सहायता की जाएगी.
दरअसल, यह हादसा चंपावत के मां पूर्णागिरी मेले के दौरान हुआ, जहां बस की चपेट में आने से 5 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई. इस दौरान टनकपुर अस्पताल के मेडिकल अफसर घनश्याम तिवारी ने बताया कि अस्पताल में लाए गए मरीज़ों में से 3 मरीज़ों की पहले ही मौत हो चुकी थी. वहीं अस्पताल में इलाज के दौरान 2 महिलाओं की मौत हुई है.
मेले में दर्शन के लिए आए हुए थे तीर्थयात्री
बता दें कि उत्तराखंड के चंपावत के सीमांत टनकपुर क्षेत्र में अन्नपूर्णा पर्वत शिखर पर स्थित माता पूर्णागिरि धाम पर लगने वाले वार्षिक मेले का शुभारंभ 9 मार्च से हो चुका है और मेले में उत्तर भारत के विभिन्न क्षेत्रों से भारी संख्या में श्रद्धालु माता पूर्णागिरी के दर्शन करने पहुंचे हैं. हादसे में मरने वाले तीर्थयात्री भी मेले के दर्शन के लिए आए हुए थे. पौराणिक और स्थानीय मान्यताओं के अनुसार इस स्थान पर माता सती की नाभि का अंश गिरा था जिसका उल्लेख स्कंद पुराण में भी शक्तिपीठ के रूप में मिलता है मान्यता है कि यहां आने वाले तीर्थयात्री माता के दर्शन कर जो भी कामना माता के समक्ष करते हैं उनके मनोरथ माता की कृपा से अवश्य पूर्ण होते हैं
यह भी पढ़ें:-