Roorkee Accident: कार एक्सीडेंट में घायल हुईं लक्सर एसडीएम संगीता कंनौजिया, ड्राइवर की मौके पर मौत
Roorkee Accident: उत्तराखंड (Uttarakhand) के रुड़की में लक्सर (Laksar) एसडीएम संगीता कंनौजिया की गाड़ी एक डंपर से टक्करा गई. इस हादसे एसडीएमस के ड्राईवर की मौत हो गई और वो गंभीर रूप से घायल हो गई.
![Roorkee Accident: कार एक्सीडेंट में घायल हुईं लक्सर एसडीएम संगीता कंनौजिया, ड्राइवर की मौके पर मौत Uttarakhand Roorkee Laksar SDM Sangeeta Kanojia injured in car accident ANN Roorkee Accident: कार एक्सीडेंट में घायल हुईं लक्सर एसडीएम संगीता कंनौजिया, ड्राइवर की मौके पर मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/26/ffdc8b549dd8835d6ecd0f8d5f86f593_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Roorkee Accident: उत्तराखंड (Uttarakhand) के रुड़की में लक्सर (Laksar) एसडीएम संगीता कंनौजिया (Sangeeta Kanojia) के एक्सीडेंट (Accident) की खबर सामने आ रही हैं. यहां लक्सर रोड पर सोलानीपुल के पास एसडीएम संगीता कंनौजिया की गाड़ी और डंपर की जबरस्त टक्कर हो गई. जिसमें एसडीएम के ड्राइवर गोविंद की मौके पर ही मौत हो गई हैं. वहीं लक्सर संगीता कनौजिया इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
डीएम,एसएसपी पहुंचे एसडीएम का हालचाल जानने
हादसे की सूचना मिलते मौके पर पहुंची पुलिस और खानपुर विधायक उमेश कुमार ने आनन-फानन में एडीएम संगीता कंनौजिया को रुड़की के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवायाय जहां इस वक्त उनका इलाज किया जा रहा है. फिलहाल डॉक्टरों द्वारा उनकी हालात ठीक बताई जा रही है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही डीएम, एसएसपी सहित अन्य प्रशासन के अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और लक्सर एसडीएम का हालचाल जाना.
Azam Khan News: आजम खान ने जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट में दी अर्जी, अगले हफ्ते होगी सुनवाई
एसडीएम को किया गया ऋषिकेश एम्स में रेफर
फिलहाल विनय अस्पताल में उपचार के बाद लक्सर एसडीएम को हायर सेंटर ऋषिकेश एम्स भेज दिया गया हैं. डीएम हरिद्वार का कहना हैं कि लढ़ौरा के पास एसडीएम लक्सर की गाड़ी की एक डंपर से भिड़ गई थी. अस्पताल में सिटी स्कैन सहित अन्य उपचार के बाद उनकी हालत देखते हुए उन्हें हायर सेंटर भेजा दिया गया हैं. पुलिस ने मृतक चालक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई और डंपर चालक मौके से फरार बताया जा रहा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)