Rudraprayag News: बीजेपी विधायक शैला रानी ने अपनी ही सरकार पर उठाए सवाल, ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर कही ये बात
Rudraprayag News: बीजेपी विधायक शैला रानी रावत ने आरोप लगाया कि रुद्रप्रयाग में सजा के तौर पर लापरवाह अधिकारियों को भेजा जा रहा है और यहां से अच्छे अधिकारियों की मैदानी इलाकों पोस्टिंग की जा रही है.
Rudraprayag News: उत्तराखंड (Uttarakhand) में केदारनाथ (Kadarnath) विधानसभा से भाजपा विधायक शैला रानी रावत (Shaila Rani Rawat) ने अपनी सरकार पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने लोक निर्माण विभाग मंत्री (PWD Minister) सतपाल महाराज (Satpal Maharaj) के विभाग को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि रुद्रप्रयाग (Rudraprayag) में अच्छे अधिकारियों को नहीं भेजा जा रहा है.
शैला रानी रावत ने कहा कि रुद्रप्रयाग में सजा के तौर पर लापरवाह अधिकारियों को भेजा जा रहा है और यहां से अच्छे अधिकारियों की मैदानी इलाकों पोस्टिंग की जा रही है. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि वो अपनी मांगों के लिये मंत्री तो क्या मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री तक से लड़ सकती हैं.
बीजेपी विधायक ने लगाए आरोप
बीजेपी विधायक शैलारानी रावत ने आरोप लगाया कि रुद्रप्रयाग में लापरवाह और कामचोर अधिकारियों को भेजा जा रहा है. पीडब्ल्यूडी व एनएच में जो अधिकारी कामचोर, लापरवाह व किसी काम के नहीं होते हैं उन्हें सजा के तौर पर पहाड़ों पर भेज दिया जाता है और पहाड़ में जो अधिकारी काबिल होते हैं, उनकी मैदान में पोस्टिंग कर दी जा रही है. शैलारानी यहीं नहीं रुकी उन्होंने कहा कि मेरे क्षेत्र की अगर अवेहलना होगी तो चाहे वो कोई भी हो, पीएम हों, सीएम या फिर मंत्री सतपाल महाराज ही क्यों न हो, वो अपनी नाराजगी जरूर जाहिर करेंगी.
बीजेपी विधायक शैलारानी रावत के इन आरोपों को लेकर जब मंत्री सतपाल महाराज से सवाल पूछा गया वो काफी असहज नजर आए. सतपाल महाराज ने सिर्फ ये कहा कि वो अब वहां अच्छे अधिकारियों को भेजेंगे.
ये भी पढ़ें- UP Politics: ओम प्रकाश राजभर को BJP का बड़ा तोहफा! डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दी ये जिम्मेदारी