Rudraprayag News: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग (Rudraprayag) में अब गंभीर बीमारी और आपातकालीन स्थिति में स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेने के लिए मैदान के चक्कर नहीं लगाने पडेंगे. जिले में ही क्रिटिकल केयर ब्लॉक (Critical Care Block) तैयार होने जा रहा है, जिसमें आधुनिक मशीनों के साथ ही विशेषज्ञ चिकित्सक भी उपलब्ध होंगे. स्वास्थ्य मंत्री डाॅ धन सिंह रावत (Dhan Singh Rawat) ने चिकित्सा विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही. स्वास्थ्य मंत्री (Health MInister) ने बताया कि 23 करोड़ की लागत से जिला अस्पताल में 50 बेड की विशेष सेल तैयार की जाएगी. उन्होंने जिले में वार्ड बाॅय के रिक्त पदों को आउटसोर्स के माध्यम से बिना देरी के भरने के निर्देश दिए.
स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश
जनपद वासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की स्वास्थ्य मंत्री डाॅ धन सिंह रावत ने जिला कार्यालय सभागार में समीक्षा बैठक की. इस अवसर पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने स्वास्थ्य मंत्री को फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया. इस मौके पर धन सिंह रावत ने कहा कि रुद्रप्रयाग जिले में 20 करोड़ की लागत से तैयार होने जा रहे नर्सिंग काॅलेज का भूमि पूजन एक माह के अंतर्गत हो जाएगा. बैठक में उन्होंने जिले में चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ, वार्ड बाॅय समेत अन्य स्टाफ की उपलब्धता की जानकारी भी ली.
काम में कोताही बरतने वालों पर कार्रवाई
धन सिंह रावत ने जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी को किसी भी हाल में जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. स्वास्थ्य मंत्री ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अस्पतालों में हर समय दवाइयों की उपलब्धता बनाए रखने एवं निजी केमिस्टों से मरीजों को दवाई खरीद करवाए जाने पर प्रतिबंध लगाए जाने के निर्देश दिए और काम में कोताही बरत रहे या समय पर ड्यूटी नहीं आने वाले, या फिर ऐसे डॉक्टर जो ज्वाइनिंग के बाद भी अस्पतालों में नहीं पहुंच रहे हैं उनकी सूची तैयारी कर कार्रवाई के निर्देश दिए. स्वास्थ्य मंत्री ने जिले में चल रही 108 सेवाओं एवं खुशियों की सवारी वाहनों में कोई खराबी आने पर तीन दिनों के भीतर वाहन ठीक न कराने की स्थिति में संबंधित कंपनी के भुगतान पर रोक लगाने को भी कहा.
Uttarakhand: कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल पर लगा 10 लाख रुपये के घोटाले का आरोप, जांच के मिले आदेश