Rudraprayag News: अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर डीएम ने दिव्यांगों को किया सम्मानित, कृत्रिम अंग व उपकरण किए वितरित
Rudraprayag News: डीएम मयूर दीक्षित ने इस मौके पर सम्मानित सभी दिव्यांगजनों को बधाई दी उन्होंने कहा कि दिव्यांगता के बावजूद कड़ी मेहनत से स्वरोजगार के क्षेत्र में इन्होंने बड़ी उपलब्धि हासिल की है.
![Rudraprayag News: अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर डीएम ने दिव्यांगों को किया सम्मानित, कृत्रिम अंग व उपकरण किए वितरित uttarakhand rudraprayag dm honored the disabled and distributed artificial organs and equipment ann Rudraprayag News: अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर डीएम ने दिव्यांगों को किया सम्मानित, कृत्रिम अंग व उपकरण किए वितरित](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/03/840c30f0c73fb3ca5beb0993cd9213731670072326687275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rudraprayag News: रुद्रप्रयाग में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर अपने काम में बेहतर प्रदर्शन कर रहे दिव्यांगों को सम्मानित किया गया. साथ ही जरूरत के हिसाब से दिव्यांगों को कृत्रिम अंग और उपक रणों का वितरण भी किया गया. समाज कल्याण विभाग की ओर से आयोजित सम्मान समारोह एवं बहुउद्देशीय शिविर में ब्लाॅक प्रमुख विजया देवी, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार समेत अन्य जन प्रतिनिधियों ने दिव्यांगों को सम्मानित किया.
दिव्यांग जनों को सम्मानित किया गया
शनिवार को नए बस अड्डे के समीप स्थित मधुर मिलन वेडिंग हाॅल में आयोजित सम्मान समारोह एवं बहुउद्देशीय शिविर का उद्घाटन करते हुए ब्लाॅक प्रमुख विजया देवी ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार दिव्यांगजनों के हित एवं कल्याण के लिए अलग-अलग योजनाओं के जरिए काम कर रही है. जिले में भी जन प्रतिनिधि एवं जिला प्रशासन विभिन्न विभागों द्वारा शिविरों के माध्यम से लगातार दिव्यांगजनों के उत्थान के लिए काम किए जा रहे हैं.
डीएम मयूर दीक्षित ने दी बधाई
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने दिव्यांग दिवस के मौके पर सम्मानित सभी दिव्यांगजनों को बधाई देते हुए कहा कि दिव्यांगता के बावजूद कड़ी मेहनत एवं परिश्रम से स्वरोजगार के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की है. जिनसे और लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी. उन्होंने कहा कि दिव्यांग जनों के उत्थान एवं उन्नति के लिए इस दिशा में सरकार द्वारा कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं ताकि उन योजनाओं से उन्हें लाभान्वित कर उनको स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा सके. मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने सरकार द्वारा दिव्यांगों के उत्थान के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी साझा की.
कृत्रिम अंग व उपकरणों का वितरण
जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनीता अरोड़ा ने बताया कि जिले में समाज कल्याण विभाग की ओर से जिलाधिकारी के मार्ग-दर्शन एवं अर्पण संस्था के सहयोग से ’कवच’ कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है. कार्यक्रम के तहत दिव्यांगजनों, वृद्धजनों एवं महिलाओं के उत्थान के लिए विशेष कोशिश की जा रही हैं. ब्लाॅक एवं ग्राम सभाओं में लगातार शिविर आयोजित कर वृद्धजनों को पेंशन एवं दिव्यांगों को यूडीआईडी से जोड़ा जा रहा है. बहुउद्देशीय शिविर में राजस्व विभाग ने तीन आय प्रमाण पत्र, पंचायत राज विभाग ने बीस परिवार रजिस्ट्रर की नकल, 12 जन्म प्रमाण-पत्र तथा स्वास्थ्य विभाग ने 12 दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किए.
समाज कल्याण विभाग ने यूडीआईडी कार्ड, 15 वृद्धावस्था पेंशन, सात विधवा, छः दिव्यांग के आवेदन पत्र तथा 20 दिव्यांग व्यक्तियों को कृत्रिम उपकरण वितरित किए गए तथा 13 दिव्यांग व्यक्तियों को पुरस्कृत किया गया. जिनमें मयंक सिंह, राजेश्वर प्रसाद, भगतराम, विनोद नेगी, पंकज सिंह, नवदीप सिंह, रविन्द्र सिंह, विनोद सिंह, महेंद्र नौटियाल, राजेश सिंह, राजेश्वरी देवी, बाबीदेवल, रंजन भट्ट को सम्मानित किया गया.
ये भी पढ़ें- Rampur Bypoll: आजम खान के खिलाफ एक और मुकदमा, भड़काऊ भाषण के मामले में हुआ केस दर्ज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)