रुद्रप्रयाग: बाबा केदार के दरबार में भक्तों का हुजूम उमड़ रहा है. आस्था का सैलाब देखकर हर कोई हैरान है. सोनप्रयाग से लेकर केदारनाथ धाम तक श्रद्धालुओं का जमावड़ा लग रहा है. यहां तक कि यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं के जाम से जिला प्रशासन को खासी मशक्कत भी करनी पड़ रही है. माना जा रहा है कि इस माह यात्रा के सभी रिकार्ड टूट जायेंगे. गौरतलब है कि अब तक बाबा के दरबार में 4 लाख 82 हजार से ज्यादा तीर्थयात्री मत्था टेक चुके हैं. 


 

केदारनाथ यात्रा के लिए उमड़ रहा भक्तों का हुजूम
केदारनाथ यात्रा को लेकर देश-विदेश के तीर्थयात्रियों में लगातार उत्साह है. बड़ी संख्या में यात्री हर दिन बाबा केदार के दर्शनों के लिए सोनप्रयाग पहुंच रहे हैं. शुक्रवार को प्रशासन द्वारा पंजीकरण के रूप में बड़ी राहत देने की खबर के बाद यात्रियों में भी जबरदस्त उत्साह देखा गया. केदारनाथ यात्रा के महत्वपूर्ण पड़ाव सोनप्रयाग में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. यहां से गौरीकुंड के लिए लगी शटल सेवा से भक्त गौरीकुंड पहुंच रहे हैं, जिसके लिए भक्तों को लाइन लगानी पड़ती है, लेकिन शुक्रवार को भक्तों का ऐसा हुजूम उमड़ा कि लाइन का कहीं दूर-दूर तक पता ही नहीं चला. करीब एक किमी तक भक्तों का भारी हुजूम देखने को मिला.

 

शुक्रवार को शाम 6 बजे तक 13,973 तीर्थयात्री केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुए

वहीं सोनप्रयाग में सेक्टर अधिकारी अनुज भारद्वाज ने बताया कि शुक्रवार को सांय 6 बजे तक कुल 13,973 तीर्थयात्री केदारनाथ धाम के लिए रवाना किए गए। बताया कि आने वाले दिनों में यात्रा के और बढ़ने के आसार है। स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश होने के चलते बड़ी संख्या में यात्रियों के देवभूमि पहुंचने की उम्मीद है.

 


तीर्थयात्रियों की सुरक्षा का रखा जा रहा खास ध्यान
वहीं पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि केदारनाथ यात्रा पड़ाव से लेकर धाम तक सुरक्षा के लिए आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, पुलिस एवं पारआरडी के जवान तैनात हैं, जो हर समय यात्रियों की हरसंभव मदद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि तीर्थयात्रियों की सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है. इसके अलावा यात्रा मार्ग पर लग रहे जाम की समस्या को भी दूर किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें