Rudrapur News: देशभर में हर दिन सड़क हादसों (Road Accident) की खबरें आती हैं. सड़क हादसों की वजह से बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो जाती है. इन हादसों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, सड़क हादसों में अनेक युवाओं की असमय मौत हो जाती है, जिसको लेकर समाज व सरकार दोनों चिंतित है. लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और जान बचाने के लिए लोगों में जागरुकता होना बेहद जरूरी है, जिसे देखते हुए सरकार ने सड़क सुरक्षा अभियान (Road Safety Campaign) के तहत जन अभियान चलाने का निर्देश दिया है. 

 

स्कूल में बच्चों को दी ट्रैफिक नियमों की जानकारी

सड़क सुरक्षा अभियान के तहत ही पुलिस ने रुद्रपुर के जेसीज पब्लिक स्कूल में कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें उधम सिंह नगर के एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी ने शिक्षकों व बच्चों को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी देते हुए नियमों का पालन करने की जानकारी दी और यातायात के नियमों का पालन करने और नशा ना करने की शपथ भी दिलाई.

UP Politics: देर रात सीएम योगी से क्यों हुई मुलाकात? ओम प्रकाश राजभर का खुलासा, बताया- इस मुद्दे पर बनी सहमति

बच्चों को दिलाया गया ये संकल्प
एसएसपी ने बच्चों को जानकारी देते हुए बताया कि नशे के खिलाफ की जा रही कार्रवाई में प्रशासन का सहयोग करें और नशे से दूर रहें। बच्चों को यातायात व सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करते हुए लोगों को नियमों का पालन कर सड़क दुर्घटनाओं को कम करने का संकल्प भी दिलाया गया. एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी के अनुसार ट्रैफिक के दौरान सीट बेल्ट लगाने और हेलमेट लगाने की अपील की. जनपद के प्रत्येक स्कूलों में अभियान को गति देने के लिए जागरूकता रैली, पोस्टर , निबंध, पेंटिंग प्रतियोगिता कराकर बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए ग्रामीण समाज तक जागरूकता संदेश दिया जा रहा है. 

 

ये भी पढ़ें-