उत्तराखंड: सल्ट विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने कसी कमर, नियुक्त किए पर्यवेक्षक
Salt assembly bypoll: बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के निधन के बाद से नवम्बर माह से सल्ट विधानसभा सीट खाली है. 17 अप्रैल को इस सीट पर उपचुनाव होने हैं.
![उत्तराखंड: सल्ट विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने कसी कमर, नियुक्त किए पर्यवेक्षक Uttarakhand: Salt assembly bypoll to be held on April 17, Congress appointed supervisor ANN उत्तराखंड: सल्ट विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने कसी कमर, नियुक्त किए पर्यवेक्षक](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/10022142/congress.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
देहरादून: 17 अप्रैल को सल्ट विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं. ऐसे में कांग्रेस भी तैयारियों में जुट गई है. कांग्रेस ने सल्ट सीट के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिये हैं. कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि सल्ट सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस पूरी तरह से तैयार है.
पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट हाईकमान को भेजी जायेगी. जिसके बाद प्रत्याशी का नाम घोषित कर दिया जायेगा. बताते चलें की बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के निधन के बाद से नवम्बर माह से सल्ट विधानसभा सीट खाली है. अब उपचुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. ऐसे में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने तैयारियां तेज़ कर दी हैं.
कोरोना को लेकर उत्तराखंड सरकार अलर्ट मोड पर
वहीं दूसरी ओर देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच उत्तराखंड में भी सरकार अलर्ट मोड पर है. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सभी ज़िलाधिकारियों से कोरोना संक्रमण की फीडबैक लेने के साथ ही न्याय पंचायत स्तर पर भी वैक्सीनेशन कराये जाने के लिए कहा है.
साथ ही ज़िलों में कितने लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगी है इसपर भी जानकारी ली है. एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा की सभी ज़िलों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि न्याय पंचायत स्तर तक कोरोना वैक्सीन लगाये जाने की व्यवस्था बनायी जाए.
यह भी पढ़ें-
UP: फर्जी डिग्री पर नौकरी कर रहा शिक्षक गिरफ्तार, 10 साल की तनख्वाह की होगी रिकवरी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)