देहरादून: उत्तराखंड में अल्मोड़ा की सल्ट विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए आज वोटों की गिनती जारी है. दूसरे राउंड की मतगणना के बाद  भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार महेश जीना 800 से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी गंगा पंचोली पीछ चल रही हैं. आपको बता दें कि, इस सीट पर कांग्रेस-बीजेपी में कड़ी टक्कर है.


इस दौर की काउंटिंग के बाद महेश जीना को 3890, गंगा पंचोली को 3017 वोट मिले हैं. आपको बता दें कि, इस उपचुनाव के लिये 17 अप्रैल को मतदान हुआ था. 




 


सल्ट विधानसभा उप चुनाव में दूसरे दौर की मतगणना का परिणाम-


गंगा पंचोली       -3017
महेश जीना      -3890
जगदीश चंद्र      -88
नंदकिशोर      -36
पान सिंह        -59
शिव सिंह रावत  -43
सुरेंद्र सिंह       -113
नोटा           -147


कोरोना के चलते सुरेंद्र सिंह जीना के निधन हुआ था


बता दें कि बीजेपी नेता सुरेंद्र सिंह जीना के पिछले साल नवंबर में कोविड-19 से निधन के कारण सल्ट विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ है. इस सीट पर बीजेपी ने जीना के बड़े भाई महेश जीना को टिकट दिया है, वहीं कांग्रेस ने 2017 के चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी से कम अंतर से हारी गंगा पंचोली को एक बार फिर चुनाव मैदान में उतारा है.


ये भी पढ़ें.


Lucknow: कोरोना पीड़ित पिता-पुत्र की घर पर ही मौत, शव से बदबू आने पर पड़ोसियों को हुई जानकारी