देहरादून: उत्तराखंड में अल्मोड़ा की सल्ट विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए आज वोटों की गिनती होगी. आपको बता दें कि, इस उपचुनाव के लिये 17 अप्रैल को मतदान हुआ था. दोपहर तक नतीजे आने की संभावना जताई जा रही है. इस सीट के लिये कांग्रेस और बीजेपी में सीधी टक्कर है.


कोरोना के चलते सुरेंद्र सिंह जीना के निधन हुआ था


बता दें कि बीजेपी नेता सुरेंद्र सिंह जीना के पिछले साल नवंबर में कोविड-19 से निधन के कारण सल्ट विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ है. इस सीट पर बीजेपी ने जीना के बड़े भाई महेश जीना को टिकट दिया है, वहीं कांग्रेस ने 2017 के चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी से कम अंतर से हारी गंगा पंचोली को एक बार फिर चुनाव मैदान में उतारा है.


दांव पर मुख्यमंत्री की साख


हाल ही में प्रदेश के मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद तीरथ सिंह और नए प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मदन कौशिक के लिए यह पहली परीक्षा मानी जा रही है. पार्टी ने इस सीट को अपने पास बनाए रखने के लिए पूरा जोर लगा दिया है. 


गंगा पंचोली के लिये हरीश रावत ने जोर लगाया


वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी गंगा पंचोली ने इस चुनाव में पूरे दमखम के साथ प्रचार किया. गंगा पंचोली के साथ ही कांग्रेस के दिग्गज नेता पूर्व सीएम हरीश रावत की भी साख सल्ट के नतीजों के साथ जुड़ी हुई है. पंचोली को इस सीट से खड़ा करने के लिये हरीश रावत की बड़ी भूमिका रही है. बीमार होने के चलते हरीश रावत ने सोशल मीडिया के जरिये ही गंगा के लिये प्रचार किया था. 


ये भी पढ़ें.


UP Panchayat Election Result 2021: गांव की संसद के नतीजे आज, 12,89,830 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला