इंडियन आर्मी ने टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स के अंतर्गत आने वाली बहुत सी भर्तियों के लिए नोटिस जारी किया है. इन कोर्सेस के लिए वे कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं जिन्होंने किसी भी स्ट्रीम में इंजीनियरिंग में बैचलर्स की डिग्री ली हो. ये पद इंडियन आर्मी देहरादून के लिए हैं. इनके लिए कैंडिडेट का अविवाहित होना जरूरी है. इंडियन आर्मी ने इन भर्तियों के बाबत आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस निकाला है. इसे देखने के लिए कैंडिडेट्स इंडियन आर्मी की ऑफीशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं जिसका पता है – joinindianarmy.nic.in


इस कोर्स की शुरुआत जुलाई 2022 से इंडियन मिलिट्री एकेडमी, देहरादून में होगी.


इतने पदों पर होगी भर्ती -


इंडियन मिलिट्री के 135वें टेक्निकल कोर्स के अंतर्गत ये आवेदन कुल 40 पदों के लिए मांगे गए हैं. ये 135वां टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स है, जिसे टीजीसी कहते हैं. यहां से निकले कैंडिडेट्स को इंडियन आर्मी में परमानेंट कमिशन में नियुक्ति दी जाएगी.


जरूरी तारीखें -


इंडियन मिलिट्री एकेडमी देहरादून के ग्रेजुएट टेक्निकल कोर्स में रजिस्ट्रेशन का प्रॉसेस 6 दिसंबर 2021 से शुरू हो गया है और इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 4 जनवरी 2022 है. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि अंतिम तिथि के पहले अप्लाई कर दें. इसके बाद किए गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.


कौन कर सकता है आवेदन -


वे कैंडिडेट जिन्होंने इंजीनियरिंग में डिग्री ली है या जो अपने इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स के अंतिम वर्ष में हैं, वे इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं. हालांकि आईएमए में कोर्स में दाखिला लेते समय उनके पास इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए. उस समय उन्हें अपने सारे डॉक्यूमेंट्स दिखाने होंगे.


इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए कैंडिडेट की आयु 20 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए. विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढ़ें:


UP & Bihar Sarkari Naukri 2021: उत्तर प्रदेश और बिहार के कई सरकारी विभागों में निकली हैं भर्तियां, जानिए विस्तार से 


Uttar Pradesh NHM Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश नेशनल हेल्थ मिशन के 2900 से ऊपर पदों पर कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के माध्यम से होगा चयन, यहां जानें परीक्षा प्रारूप