उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन के अंतर्गत निकले पीसीएस पदों पर आवेदन करने का आज अंतिम दिन है. अगर योग्य और इच्छुक होने के बावजूद आपने किसी कारण से अभी तक अप्लाई न किया हो तो अब ऐसा कर सकते हैं. आज के बाद संभवत: ये मौका आपको फिर न मिले. दरअसल यूकेपीएससी के इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया को दोबारा शुरू किया गया है. पहले शेड्यूल के हिसाब से अंतिम तिथि निकले काफी समय हो गया है. इसलिए अब और देर न करते हुए तुरंत अप्लाई कर दें. इस भर्ती प्रक्रिया से कुल 318 पद भरे जाएंगे.
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के पीसीएस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन ही किए जा सकते हैं. इसके लिए आपको विस्तार में जानकारी ukpsc.gov.in पर मिलेगी और आवेदन ukpsc.net.in पर किए जा सकते हैं.
बदली है अंतिम तारीख –
आपकी जानकारी के लिए बता दें यूकेपीएससी पीसीएस पदों पर आवेदन 10 अगस्त को शुरू हुई थी और 30 अगस्त आवेदन की अंतिम तारीख थी. हालांकि इन पदों पर फिर से आवेदन 13 जनवरी को शुरू हुए और आज यानी 02 फरवरी आवेदन की अंतिम तारीख है.
कौन कर सकता है अप्लाई –
यूकेपीएससी के इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करना जरूरी है. जहां तक बात आयु सीमा की है इन पदों के लिए 21 से 42 वर्ष के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट मिलेगी.
आवेदन शुल्क –
इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के कैंडिडेट्स को 176 रुपए शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एससटी कैटेगरी को 86 रुपए शुल्क देना होगा. विस्तार से जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या यहां दिया नोटिस भी देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: