UKPSC JA Recruitment 2022 Last Date: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने कुछ समय पहले जूनियर असिस्टेंट के पद (UKPSC Junior Assistant) पर बंपर भर्ती निकाली थी. इन रिक्तियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया काफी समय से चल रही है और अब इन पर अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आ गई है. वे कैंडिडेट्स जो इनके लिए आवेदन करने की इच्छा रखते हों, वे तुरंत अप्लाई कर दें क्योंकि आवेदन की लास्ट डेट आज यानी 20 दिसंबर 2022 दिन मंगलवार है.
यहां देखें आवेदन से जुड़ी अहम जानकारियां
- यूकेपीएससी के जूनियर असिस्टेंट पद पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है.
- इन रिक्तियों के बारे में डिटेल में जानकारी पाने के लिए आपको उत्तराखंड पीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – psc.uk.gov.in.
- इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 445 जूनियर असिस्टेंट के पद भरे जाएंगे.
- आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स इस वेबसाइट पर जा सकते हैं – ukpsc.net.in
- यूकेपीएससी के जेए पद पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास की हो.
- इसके साथ ही उम्मीदवार को टाइपिंग भी आनी चाहिए.
- अगर आयु सीमा की बात करें तो इन पद के लिए 18 से 42 साल तक के कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं.
- यूकेपीएससी के जूनियर असिस्टेंट पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा.
- अप्लाई करने के लिए यूआर, उत्तराखंड ईडब्ल्यूएस, उत्तराखंड ओबीसी कैंडिडेट्स को 176.65 रुपये शुल्क देना होगा.
- एससी, एसटी कैंडिडेट्स को 86.55 रुपये शुल्क भरना होगा और पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट्स को 26.25 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा.
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी psc.uk.gov.in पर.
- यहां होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो - “30-11-2022 Junior Assistant Exam-2022– Advertisement and Online Application”.
- अब एप्लीकेशन भरें और सभी डिटेल्स लिखने के बाद जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फॉर्म सबमिट कर दें.
- भविष्य के लिए एक प्रिंट निकाल लें.
नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें. अप्लाई करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: दसवीं पास के लिए यहां निकली नौकरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI