उत्तराखंड सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन कमीशन ने सुपरवाइजर के विभिन्न पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से सुपरवाइजर के कुल 100 पद भरे जाएंगे. ये भी जान लें कि इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है इसलिए अगर आप भी इच्छुक और योग्य हों तो इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आपको यूकेएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है - sssc.uk.gov.in
उत्तराखंड अधीनस्थ चेवा चयन आयोग के इन पदों पर चयनित होने पर आपको महीने के 80 हजार रुपए तक सैलरी मिल सकती है. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से शुगरकेन सुपरवाइजर, स्टेट मिल्क सुपरवाइजर, प्लांटेशन सुपरवाइजर आदि विभिन्न पदों को भरा जाएगा.
वैकेंसी विवरण –
उत्तराखंड अधीनस्थ चेवा चयन आयोग में निकले सुपरवाइजर पदों का विवरण इस प्रकार है.
शुगरकेन सुपरवाइजर और शुगर इंडस्ट्री डिपार्टमेंट - 78 पद
स्टेट मिल्क सुपरवाइजर - 9 पद
प्लांटेशन सुपरवाइजर - 4 पद
गार्डन ओवरसियर - 1 पद
फूड प्रॉसेसिंग - 8 पद
कौन कर सकता है अप्लाई –
यूकेएसएसएससी के इन पदों पर आवेदन करने के लिए पद के अनुसार शैक्षिक योग्यता भिन्न है. मोटे तौर पर अधिकतर पदों पर आवेदन के लिए कैंडिडेट का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं करने के साथ ही संबंधित क्षेत्र में काम करने का अनुभव होना जरूरी है. बेहतर होगा अलग अलग और विस्तार से हर पद के बारे में जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस देख लें.
ये है आवेदन की अंतिम तिथि –
यहां ये भी बताना जरूरी हो जाता है कि उत्तराखंड अधीनस्थ चेवा चयन आयोग के इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया 27 जनवरी 2022 से शुरू हो गई है और इन पदों के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 12 मार्च 2022 है.
आयु सीमा –
यूकेएसएसएससी के इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की आयु सीमा 21 से 42 वर्ष तय की गई है. इन पदों के लिए कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: