UK Job Alert: उत्तराखंड पुलिस में कॉन्सटेबल के पदों पर निकली बंपर भर्ती, आवेदन के लिए बचे हैं अब इतने दिन
UK Police Recruitment 2022: उत्तराखंड पुलिस में निकले 1521 कॉन्सटेबल और फारयमैन पदों पर आवेदन करने के लिए कुछ ही दिन बचे हैं. अब तक न किया हो तो अब कर दें अप्लाई.
UKSSSC Police Constable & Fireman Recruitment 2022: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttrahand Subordinate Service Selection Board) ने कॉन्सटेबल और फायरमैन के 1521 पदों पर भर्ती के लिए कुछ समय पहले विज्ञापन प्रकाशित किया था. इन पदों पर भर्ती (UKSSSC Recruitment 2022) का कार्यक्रम 03 फरवरी से चल रहा है और अब इन पदों पर आवेदन करने के लिए थोड़ा ही समय बाकी बचा है. उत्तराखंड सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन कमीशन के कॉन्सटेबल और फायरमैन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 16 फरवरी 2022 है. अंतिम तारीख आने के पहले अप्लाई कर दें वरना आवेदन स्वीकार नहीं होंगे.
अप्लाई करने के लिए आपको उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – sssc.uk.gov.in
क्या है इन पदों की विशेषता -
इन पदों की विशेषता ये है कि इनके लिए कैंडिडेट का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं पास होना जरूरी है. इसके साथ ही अगर वह फिजिकल स्टैंडर्ड्स पूरा करता है तो उसका चयन इन पदों के लिए हो जाएगा. दूसरी खास बात ये है कि चयनित होने पर कैंडिडेट महीने के 69,000 रुपए तक सैलरी पा सकता है.
आयु सीमा -
यूकेएसएसएससी के इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स की आयु सीमा इस प्रकार है. कॉन्सटेबल पदों के लिए 18 से 22 वर्ष के कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं. इसी तरह फायरमैन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष रखी गई है.
कैसे होगा सेलेक्शन -
इन पदों पर सेलेक्शन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा लेकिन लिखित परीक्षा की तारीख अभी घोषित नहीं हुई है. इस संबंध में शीघ्र ही जानकारी दी जाएगी. कैंडिडेट ताजा अपडेट्स पाने के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें. यहां देखें नोटिस.
यह भी पढ़ें: