UKSSSC Recruitment 2022: उत्तराखंड में कई विभागों में सुपरवाइजर के पद पर निकली है भर्ती, 12वीं पास कर सकते हैं अप्लाई, जानें जरूरी तारीखें
UKSSSC Supervisor Recruitment 2022: उत्तराखंड सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन ने कई विभागों में सुपरवाइजर के 100 पदों पर आवेदन मांगे हैं. जानें कौन कर सकता है अप्लाई.
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने अलग-अलग विभागों में सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती निकाली है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के अंतर्गत सुपरवाइज के कुल 100 पद भरे जाएंगे. ये भी जान लें कि इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने हैं जो अभी शुरू नहीं हुए हैं. आवेदन शुरू होंगे 27 जनवरी 2022 से और इनके लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख है 12 मार्च 2022.
ऑनलाइन आवेदन करने और इन पदों के बारे में विस्तार से जानने के लिए यूकेएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता है – sssc.uk.gov.in
इन विभागों में होगी भर्ती –
यूकेएसएसएससी के इन पदों के अंतर्गत शुगरकेन डेवलेपमेंट एंड शुगर इंडस्ट्री डिपार्टमेंट में शुगरकेन सुपरवाइज के पद पर भर्ती होगी. इसके अलावा डेयरी डेवलेपमेंट डिपार्टमेंट में स्टेट मिल्क सुपरवाइजर, टी डेवलेपमेंट बोर्ड में प्लांटेशन सुपरवाइजर जैसे कई पद भरे जाएंगे.
शैक्षिक योग्यता –
इन पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता पद के अनुसार अलग है. मोटे तौर पर किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं किए कैंडडेट्स या दसवीं पास कैंडिडेट्स जिनके पास एग्रीकल्चर में दो साल का डिप्लोमा है, वे अप्लाई कर सकते हैं.
इसी तरह सभी पदों के लिए कैंडिडेट का बारहवीं पास करने के साथ ही संबंधित विषय में डिप्लोमा धारक होना जरूरी है. विस्तार से जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या यहां दिया नोटिस भी देख सकते हैं.
चयन प्रक्रिया –
यूकेएसएसएससी के इन पदों पर सेलेक्शन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा. परीक्षा में एमसीक्यू बेस्ड सवाल आएंगे. परीक्षा 100 अंकों की होगी और कैंडिडेट को सही जवाब पर टिक लगाना होगा.
इन पदों के लिए परीक्षा आयोजन की तिथि अभी घोषित नहीं हुई है पर आयोग ने अगस्त 2022 में परीक्षा कराने की जानकारी नोटिस में दी है.
यह भी पढ़ें: