उत्तराखंड के युवाओं के लिए यूके पुलिस में भर्ती होने का अच्छा मौका है. यहां सब-इंस्पेक्टर के पदों पर भर्तियां निकली हैं. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने यूके पुलिस में सब-इंस्पेक्टर, गुलमनायक और फायरमैन के पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. वे कैंडिडेट्स जो यूकेएसएसएससी के इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हों वे उत्तराखंड सबोर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए यूकेएसएसएससी की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – sssc.uk.gov.in
यहां पर इन भर्तियों के संबंध में विस्तृत नोटिस भी दिया हुआ है जिसे ठीक से देखने के बाद ही अप्लाई करें. यूकेएसएसएससी के इन पदों पर आवेदन कल यानी 08 जनवरी 2022 से आरंभ हो जाएंगे.
महत्वपूर्ण तारीखें –
विज्ञापन प्रकाशन की तारीख – 03 जनवरी 2022
ऑनलाइन आवेदन आरंभ होने की तारीख – 08 जनवरी 2022
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख – 21 फरवरी 2022
लिखित परीक्षा की अनुमानित तारीख – जुलाई 2022
वैकेंसी विवरण –
सब इंस्पेक्टर (सिविल) – 65 पद
सब इंस्पेक्टर – 43 पद
गुलनायक – 89 पद
फायर ऑफिसर – 24 पद
योग्यता –
इन पदों के लिए वे कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री ली हो. अगर एक्स-सर्विसमैन हैं तो किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं करने पर भी अप्लाई कर सकते हैं.
अगर आयु सीमा की बात करें तो इन पदों के लिए 21 से 28 वर्ष के कैंडेडिट अप्लाई कर सकते हैं. आरक्षित श्रेणी को नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.
सैलरी –
यूकेएसएसएससी के इन पदों पर चयनित होने के बाद कैंडिडेट्स को लेवल सात के अनुसार 44,900 रुपए से लेकर 1,42,400 रुपए महीने तक की सैलरी दी जाएगी.
चयन –
इन पदों के लिए चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा. परीक्षा ऑनलाइन या ऑफलाइन आयोजित करायी जा सकती है. परीक्षा के संबंध में ताजा जानकारी समाचार पत्र, आधिकारिक वेबसाइट आदि पर प्रकाशित की जाएगी.
आवेदन से पहले ओटीआर भरना जरूरी है. इसे ठीक से भरें क्योंकि इसमें भरा डेटा ही आवेदन-पत्र में दिखायी देगा. नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: