उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 224 विभिन्न पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से इंफॉर्मेशन ऑफिसर, फाइनेंस ऑफिसर, ब्लॉक डेवलेपमेंट ऑफिसर आदि के पद भरे जाएंगे. ये भी जान लें कि इन पदों पर सेलेक्शन कंबाइंड स्टेट अपर सबोर्डिनेट सर्विस एग्जामिनेशन के आधार पर होगा. इस बाबत नोटिस आधिकारिक वेबसाइट पर दिया हुआ है जहां से इसे चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता है – ukpsc.gov.in


ये भी जान लें की यूकेपीएससी के इन पदों पर आवेदन शुरू हो चुके हैं. इन पदों पर आवेदन कल यानी 13 जनवरी 2022 से शुरू हुए हैं और इनके लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 02 फरवरी 2022 है. आप भी इच्छुक हों तो अंतिम तिथि के पहले फॉर्म भर दें.


कौन कर सकता है अप्लाई –


नोटिस में दी जानकारी के अनुसार इन पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किए कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं.


जहां तक आवेदन शुल्क की बात है तो इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए समान्य श्रेणी के कैंडिडेट्स को 176 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि आरक्षित श्रेणी को शुल्क के रूप में 86 रुपए देने होंगे.


ऐसे करें आवेदन –


आवेदन करने के लिए आपको यूकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. ये भी जान लें कि ये भर्तियां काफी समय पहले प्रकाशित हुई थी इन्हें फिर से खोला गया है. इस संबंध में वेबसाइट पर कई नोटिस हैं.


अगर आपको भर्तियों के संबंध में आधारभूत जानकारी चाहिए तो आप विज्ञापन वाले लिंक को खोल सकते हैं. इसी तरह शुद्धि-पत्र से लेकर संसोधित वैकेंसीज तक का नोटिस वेबसाइट पर है जहां से उसे चेक किया जा सकता है.


आप चाहें तो इस लिंक पर क्लिक करके भी जानकारी पा सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


UPPCL Recruitment 2021-22: उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के असिस्टेंट इंजीनियर पदों के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, इस तारीख के पहले कर दें अप्लाई 


Delhi University Recruitment 2021-22: डीयू के राम लाल आनंद कॉलेज में नॉन-टीचिंग पदों पर चल रही हैं भर्तियां, अंतिम तारीख है पास जल्द करें अप्लाई