नैनीताल बैंक युवाओं के लिए नौकरी का अच्छा अवसर लेकर आया है. यहां पर मैनेजमेंट ट्रेनी और क्लर्क के 100 पदों पर भर्ती निकली हैं. अगर आप भी काफी समय से बैंक की नौकरी की तलाश में थे तो ये आपके लिए एक बढ़िया मौका साबित हो सकता है. इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपको नैनीताल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – nainitalbank.co.in


ये भी जान लें कि इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 फरवरी 2022 है. इस तारीख के पहले आवेदन कर दें. इसके बाद किए गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 100 पद भरे जाएंगे. इनमें से 50 पद मैनेजमेंट ट्रेनीज के हैं और 50 पद क्लर्क के.


क्या है शैक्षिक योग्यता –


इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन या पोस्टग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. डिग्री कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ ली गई हो ये भी जरूरी है. इसके साथ ही कंप्यूटर की नॉलेज जरूरी है.


आयु सीमा की बात करें तो इन पदों के लिए आयु सीमा 21 से 30 वर्ष तय की गई है. आयु की गणना 31 दिसंबर 2021 से की जाएगी.


आवेदन शुल्क –


नैनीताल बैंक के इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को 1500 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. इन पदों के बारे में विस्तार से जानने के लि आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या इस लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.


यह भी पढ़ें:


Punjab Job Alert: पंजाब में मास्टर कैडर पदों पर निकली बंपर भर्ती, 4161 पदों के लिए अब इस तारीख तक करें आवेदन 


MPSC Recruitment 2022: महाराष्ट्र में असिस्टेंट टाउन प्लानर समेत कई पदों पर निकली वैकेंसी, जानें एज लिमिट से लेकर, आवेदन की अंतिम तारीख तक सब कुछ