(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Uttarakhand News: धामी मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलें, महेंद्र भट्ट से मिले सतपाल महाराज, बंद कमरे में हुई बात
Uttarakhand News: उत्तराखंड सरकार में मंत्री सतपाल महाराज ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट से बात की. दोनों नेताओं के बीच बंद कमरे में बात हुई, जिसके बाद कयासों का दौरा शुरू हो गया है.
Uttarakhand News: उत्तराखंड सरकार के मंत्रिमंडल में फेरबदल की खबरों के बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट (Mahendra Bhatt) और कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के बीच प्रदेश कार्यालय में मुलाकात हुई. इस मुलाकत के कई मायने निकाले जा रहे हैं. सतपाल महाराज अचानक भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट से बंद कमरे में मुलाकात की. सूत्रों की मानें तो बताया जा रहा है कि जिस तरह से मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चा चल रही है इसको लेकर दोनों नेताओं में बातचीत हुई है.
बैठक के बाद जब सतपाल महाराज से बात की गई तो उन्होंने बताया ये मुलाकात उनके विधानसभा क्षेत्र से संबंधित कुछ बिंदु पर हुई है. उन्होंने इन्हें लेकर बीजेपी अध्यक्ष से बात की है इसके साथ ही बीजेपी के महाजनसंपर्क अभियान कार्यक्रम को लेकर भी बात की गई है. आपको बता दें कि सतपाल महाराज पिछले कई दिनों से उत्तराखंड से बाहर थे और महा संपर्क अभियान में वह शामिल नहीं हुए थे. इसको लेकर भी उन्होंने अपनी बात अध्यक्ष के पास रखी है.
चारधाम यात्रा को लेकर भी दी ये जानकारी
चार धाम यात्रा को लेकर भी पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि इस समय चार धाम यात्रा अपने चरम पर है. बड़ी संख्या में चार धाम में यात्री पहुंच रहे हैंं. सतपाल महाराज ने चारों धामों में यात्रियों की संख्या का आंकड़ा की बताते हुए कहा कि अब तक चार धाम में 28 लाख के करीब श्रद्धालु पहुंच चुके हैं, जो रिकॉर्ड संख्या है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि चक्रवाती तूफान का असर चारधाम यात्रा पर भी पड़ सकता है, इसलिए उन्होंने यात्रा पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वह चार धाम यात्रा पर आने से पहले मौसम की अपडेट लेकर ही यात्रा करें.
सतपाल महाराज ने कहा कि तूफान अब धीरे-धीरे आगे बढ़़ रहा है. इसका असर भी आने वाले दिनों में चारधाम यात्रा पर पड़ सकता है. ऐसे में श्रद्धालुओं से मौसम को लेकर सावधान रहने की अपील की गई है.
UP Power Cut: बिजली कटौती पर सपा नेता शिवपाल यादव बोले- 'जनता नहीं झेलेगी अब और शोषण'