काशीपुर, एबीपी गंगा। प्रदेश में निजी स्कूलों की मनमानियों के किस्से हमेशा ही चर्चा में रहते हैं। सरकार के आदेशों को ठेंगे पर रखने वाले निजी स्कूल कोरोना महामारी के दौर में भी बाज नहीं आ रहे हैं। लॉकडाउन के बावजूद ऊधमसिंह नगर जिले के काशीपुर के एक निजी स्कूल ने बच्चों को फॉर्म भरने के नाम पर सुबह 9 बजे से 10 बजे के बीच स्कूल आने का तुगलकी फरमान जारी कर दिया। मजबूरी में यह छात्र-छात्राएं अपने अभिभावकों संग स्कूल पहुंचे और फॉर्म भरा।


दरअसल, मारिया असंपुटा कॉन्वेंट स्कूल की ओर से कक्षा 10 के छात्र-छात्राओं को मोबाइल पर मेसेज भेजा गया था। इस मेसेज के माध्यम से ऑनलाइन क्लास के लिए कक्षा 10 के छात्रों को अगली क्लास में अपनी स्ट्रीम चुनने के लिए 15 अप्रैल को आवेदन पत्र जमा करने को कहा गया था। इसी के चलते स्कूल में बच्चे अपने माता-पिता के साथ आवेदन पत्र जमा करने पहुंचने लगे। कुछ ही देर में स्कूल गेट पर भीड़ जमा होने लगी। मीडिया को देख तुरंत ही स्कूल प्रबंधन को अपनी गलती का अहसास हुआ तो उसने आनन-फानन में मौजूद बच्चों व उनके पेरेंट्स को हटाना शुरू कर दिया।


मामला जब काशीपुर के संयुक्त मजिस्ट्रेट आई ए एस गौरव सिंघल के संज्ञान में आया तो उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच कराने की बात कही है।