Uttarakhand School Closed: उत्तराखंड में शीत लहर (Cold Waves) और कोहरे के कहर (Fog) को देखते हुए प्रशासन ने स्कूलों को लेकर बड़ा फैसला लिया है. जिसके तहत 15 जनवरी तक सभी शासकीय, अशासकीय पब्लिक स्कूलों को बंद (School Closed) रखने का निर्णय लिया गया है. शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने ये आदेश जारी करते हुए सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से इन आदेशों के सख्ती से पालन कराने के निर्देश भी दिए हैं. इन आदेशों के बाद अब जिलाधिकारी स्तर से भी अलग-अलग जिलों में आदेश जारी किए जाएंगे.
उत्तराखंड समेत पूरे उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों के साथ मैदानी इलाकों में भी हाड़ कंपाने वाली सर्दी, शीतलहर और घने कोहरे का सामना लोगों को करना पड़ रहा है. कई जगह तो जीरो विजिबिलटी तक देखने को मिल रही है. ऐसे में सबसे ज्यादा मुश्किल स्कूली बच्चों को उठानी पड़ती है जो सुबह-सुबह ही स्कूल के लिए निकल जाते हैं. इसी को देखते हुए शिक्षा विभाग की तरफ से ये फैसला लिया गया है. इस फैसले से स्कूली बच्चों और उनके अभिभावकों को काफी राहत मिलेगी.
उत्तराखंड में 15 जनवरी तक स्कूल बंद
उत्तराखंड में शिक्षा विभाग के आदेश के मुताबिक प्रदेश के सभी स्कूल अब 15 जनवरी तक बंद रहेंगे, जिसके बाद अब 16 जनवरी सोमवार को ही स्कूल खुलेंगे. शिक्षा विभाग की आदेश जारी होने के बाद अब जल्द ही तमाम जिलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में स्कूलों की छुट्टियों को लेकर आदेश जारी करेंगे. इससे पहले सर्द मौसम को देखते हुए उत्तर प्रदेश में भी कई जिला अधिकारियों ने 14 जनवरी तक स्कूलों को बंद रखने को आदेश दिया है वहीं राजधानी दिल्ली में भी शीतकालीन अवकाश को 15 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है.
मौसम विभाग ने हाल ही 8 जनवरी, 2023 को कई उत्तर भारत के राज्यों में घने कोहरे की चेतावनी दी थी, इसके साथ ही अगले कुछ दिनों तक उत्तराखंड, यूपी, दिल्ली समेत कई प्रदेशों कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है.
ये भी पढ़ें- Heart Attack: कानपुर में जानलेवा बनी सर्दी, 6 दिन में 114 की हार्ट और ब्रेन स्ट्रोक से मौत, 604 मरीजों का जल रहा इलाज