Uttarakhand School Reopen: उत्तराखंड में एक बार फिर से स्कूल खुलने जा रहे हैं. 7 फरवरी पूरे प्रदेश में पहली से लेकर 9वीं क्लास तक के सभी स्कूल खुल जाएंगे. फिलहाल इनकी क्लास ऑनलाइन ही चल रही थी लेकिन नए आदेश के बाद सोमवार से ये स्कूल भी खुल जाएंगे. इससे पहले दसवीं, ग्यारहवीं और बारहवीं के स्कूल पहले ही खुल चुके हैं. कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. राज्य के मुख्य सचिव एसएस संधू ने स्कूलों को खोलने के आदेश जारी कर दिए हैं. 


7 फरवरी से खुलेंगे स्कूल


साल की शुरुआत में तेजी से देशभर में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखी गई थी. उत्तराखंड में भी कोरोना केसों में काफी उछाल देखने को मिला था, जिसके बाद से प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए स्कूलों को बंद कर दोबारा से ऑनलाइन क्लासेस शुरू करवा दी थीं. पिछले कुछ समय से कोरोना केसों में लगातार गिरावट देखी जा रही हैं. उत्तराखंड के हालात भी अब पहले से बेहतर हो रहे हैं, जिसे देखते हुए मुख्य सचिव ने स्कूलों को खोलने का आदेश जारी किया है.


कोरोना गाइडलाइंस का पालन जरूरी


इससे पहले 10वीं से 12वीं तक के स्कूल खोले जो चुके हैं. 31 जनवरी से इन क्लासों में बढ़ने वाले बच्चों की ऑफलाइन क्लासेस शुरू हो चुकी है. नए आदेश के मुताबिक अब पहली से नौंवी के बच्चों के लिए भी सोमवार से स्कूल खोल दिए जाएंगे. इसके साथ ही सभी स्कूलों में कोरोना की गाइडलाइंस फॉलो करने का भी आदेश दिया गया है.  


ये भी पढ़ें- 


UP Election: यूपी में विधानसभा की वह सीटें जहां बेहद दिलचस्प है मुकाबला, कई जगह दोस्त बन गए दुश्मन


Watch: जब बुलंदशहर में आमने सामाने आया अखिलेश-जयंत और प्रियंका का चुनावी काफिला, जानिए क्या हुआ?