Uttarakhand Schools Closed: उत्तराखंड में 31 जनवरी तक बंद किए गए 12वीं तक के स्कूल, जानें- और कौन से कोविड नियम हुए लागू
Uttarakhand Schools Closed Till 30th January: उत्तराखंड में कोविड केस की बढ़ती संख्या के मद्देनजर क्लास 12वीं तक के स्कूल 31 जनवरी तक के लिए बंद कर दिए गए हैं. जानें अपडेट.
उत्तराखंड में नई कोविड गाइडलाइंस जारी हुई हैं और इसी क्रम में सबसे पहले स्कूलों को 31 जनवरी 2022 यानी इस महीने के अंत तक के लिए बंद कर दिया गया है. स्कूलों के साथ ही सभी आंगनवाड़ी सेंटर्स भी बंद कर दिए गए हैं. उत्तराखंड सरकार ने कोविड को लेकर अपडेटेड गाइडलाइंस जारी की हैं जिसमें कई सारे बदलाव किए गए हैं. फिलहाल स्कूलों को लेकर ताजा खबर ये है कि अभी फिजिकल क्लासेस कुछ और समय तक के लिए सस्पेंडेड रहेंगी और ऑनलाइन माध्यम से ही पढ़ाई होगी.
सभी प्रकार के शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे –
उत्तराखंड सरकार द्वारा जारी ट्वीट के अनुसार यहां 12वीं तक के सभी शैक्षणिक संस्थान जैसे स्कूल, आंगनवाड़ी सेंटर, कोचिंग सेंटर्स आदि सब 31 जनवरी तक के लिए बंद कर दिए गए हैं.
यही नहीं बाजार, मॉल, पब्लिक गैदरिंग आदि को लेकर भी नई गाइडलाइंस जारी की गई हैं. नये तरह की पाबंदिया राज्य में लागू की गई हैं. जानते हैं मुख्य बातें.
क्या हैं नई पाबंदिया –
नई कोविड गाइडलाइंस के मद्देनजर उत्तराखंड के 12वीं तक के स्कूल 31 जनवरी तक बंद रहेंगे और केवल ऑनलाइन क्लासेस होंगी. अब नाइट कर्फ्यू की टाइमिंग भी बदल दी गई है और रात दस से सुबह छ के बीच सभी कुछ बंद रहेगा. सभी तरह की बाजारें सुबह 6 से रात 10 बजे तक ही खुल सकती हैं.
इसके अलावा जिम, शॉपिंग मॉल, सिनेमा हॉल, सैलून और अन्य सार्वजनिक सभा क्षेत्रों में सभी कोविड - 19 नियमों का पालन करते हुए केवल 50% क्षमता के साथ ही पब्लिक को प्रवेश दिया जाएगा. खेल के स्टेडियम में भी यही नियम लागू होगा. यही नहीं राज्य में 31 जनवरी तक कोई पॉलिटिकल रैली या सभी आयोजित नहीं होगी.
यह भी पढ़ें:
UP News: यूपी TET की परीक्षा में पकड़ा गया, ‘मुन्ना भाई’, पुलिस ने ऐसे किया भंडाफोड़