Uttarakhand Vegetables Price: उत्तराखंड के पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण सब्जियों का उत्पादन घटने से रेटों में काफी वृद्धि हो गई है. सब्जियों के रेटों में लगातार हो रही वृद्धि के कारण आम आदमी की रसोई से कई सब्जियां गायब होने लगी है. सब्जी खरीदारी करने के लिए लोगों को पहले से ज्यादा जेब को ढीला करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि उन्होंने कहा कि मोदी सरकार और धामी सरकार से अपील करते हैं कि सब्जी के रेटों में हो रही वृद्धि को रोक लगाएं. अगर ऐसे ही रेटों में वृद्धि हुई तो आम आदमी को जीवन यापन करना कठिन हो जाएगा.
भीषण गर्मी और हीट वेव ने लोगों को पहले ही परेशान कर रखा था, अब सब्जी के रेटों में हो रही वृद्धि जनता परेशान को दोगुना कर दिया है. सब्जी के रेटों में हो रही बढ़ोतरी का असर अब हर वर्ग के लोगों की रसोई पर दिखाई देने लगा है, ग्राहकों ने अब टमाटर,प्याज, लहसुन, फूलगोभी सहित कई सब्जियां की खरीदारी कम कर दी है. पिछले एक महीने में सब्जी के रेटों के दोगुना होने से परेशान ग्राहकों ने सरकार से महंगाई पर अंकुश लगाने की अपील की हैं.
क्या बोले सब्जी व्यापारी
उधम सिंह नगर जिले के सब्जी व्यापारी नेमचंद्र गुप्ता ने बताया कि भीषण गर्मी पड़ने और बरसात ना होने के बाद सब्जी के पौधों को काफी नुकसान हुआ है. जिसके कारण पैदावार भी काफी कम हो चुकी है. पैदावार कम होने के कारण ही रेट में वृद्धि हो रही है. उन्होंने कहा कि पिछले एक महीने में सब्जी के रेट काफी वृद्धि हुई है. सब्जी के रेट एक महीने में दोगुने से अधिक हो गए हैं. अभी कोई उम्मीद नहीं है कि रेटों में कभी कोई कमी होने की उम्मीद नहीं है.
(उधम सिंह नगर से वेद प्रकाश की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: UP Politics: औरंगजेब की मौत पर सियासत तेज, सपा बोली- 'दबंगों का बढ़ रहा मनोबल, उठाएंगे मुद्दा'