Uttarakhand News: एसडीएम मसूरी नरेश दुर्गापाल ने आगामी विस चुनाव के मद्देनजर पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर जरूरी दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कमियों को सुधारने और जल्द अधूरे कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए. चुनाव नजदीक आते ही मसूरी में प्रशासनिक अमला व्यवस्था चाक चौबंद करने में जुट गया है. निर्वाचन कर्मी इन दिनों पोलिंग बूथ की व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं. जिन बूथ पर कुछ कमियां मिल रही हैं, उन्हें दुरस्त किया जा रहा है. एसडीएम नरेश दुर्गापाल ने बताया कि इस बार निर्वाचन आयोग की ओर से ऑनलाइन नामांकन की सुविधा भी दी गई है. सभी व्यवस्थाओं को भौतिक तौर पर दुरस्त किया जा रहा है.


एसडीएम मसूरी नरेश दुर्गापाल ने बताया कि मसूरी और आसपास के क्षेत्र में बर्फबारी की संभावना को देखते हुए एक्शन प्लान तैयार कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि पूर्व के 10 साल के रिकॉर्ड के अनुसार बर्फबारी के दौरान 31 पोलिंग बूथ प्रभावित होते हैं. उन्होंने कहा कि अगर बर्फबारी होती है तो पॉलिंग बूथों की टीमों को एक दिन पहले पोलिंग बूथ भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि सभी परिस्थितियों से चुनाव आयोग को अवगत कराया जा रहा है जिससे कि मतदाताओं को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो.


उन्होंने कहा कि मतदान के दिन प्रशासन और चुनाव आयोग की कोशिश है कि सभी लोग मतदान स्थल पर पहुंचे और अपने मत का प्रयोग करें वह 80 से ऊपर के उम्र के लोगों के लिए चुनाव आयोग द्वारा विशेष प्लान तैयार किया गया है जो बुजुर्ग मतदान स्थल तक नहीं पहुंच सकते उनको बैलेट पेपर से मतदान देने का अधिकार होगा जिसके लिए टीम बनाई गई है. उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर प्रशासन और चुनाव आयोग की टीम पूर्ण रूप से तैयार है.


इसे भी पढ़ें :


Uttarakhand News: पंजाब बम ब्लास्ट के आतंकी साजिशकर्ता को शरण देने के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार, ये चीजें हुईं बरामद


Uttarakhand Election : टिकट नहीं मिलने पर बीजेपी विधायकों ने अपनाया बागी तेवर, पार्टी छोड़ने की दी धमकी