Uttarakhand Snow Fall: उत्तराखंड में कुछ दिनों से मौसम लगातार खराब चल रहा है. पिछले तीन दिनों से पहाड़ों पर हो रही लगातार बर्फबारी के कारण चोपता में 15 पर्यटक फंस गए थे, जिन्हें मंगलवार को एसडीआरएफ ने सुरक्षित निकाला. ये पर्यटक यहां तीन दिनों से फंसे हुए थे.
पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश और ओले गिरने से तापमान में खासी गिरावट आई है तो वहीं लोगों को काफी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है. पहाड़ों पर बर्फबारी से जहां कई रास्ते बंद हो गए और ठंड बढ़ गई तो मैदानी इलाकों में बारिश और ओले गिरने से किसानों को नुकसान हुआ है. खेतों में खड़ी फसल बर्बाद हो गई है.
चोपता में फंसे 15 पर्यटक
चोपता उत्तराखंड के प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों में आता है. इसे मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से भी जाना जाता है. यहां की खूबसूरत वादियों को देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक आते हैं. लेकिन, इन दिनों पहाड़ों पर अचानक बदले मौसम की वजह से यहां भारी बर्फबारी हुई, जिसके चलते 15 पर्यटक चोपता में फंस गए. ये पर्यटक चोपता मार्ग पर घूमने गए थे और यहां के एक रिसोर्ट में ठहरे थे.
एसडीआरएफ ने जनपद रुद्रप्रयाग में चोपता सड़क मार्ग पर पेड़ गिरने के कारण अवरुद्ध मार्ग को सुचारु करते हुए 15 सदस्यीय पर्यटक दल को रेस्क्यू किया है. मंगलवार को उखीमठ पुलिस ने एसडीआरएफ टीम को सूचित किया कि चोपता मार्ग पर ज्यादा बर्फ पड़ गई है, जिस कारण 15 सदस्यीय पर्यटक दल फंस गया है. सूचना मिलने पर एसडीआरएफ टीम रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई.
घटनास्थल पर पहुंचकर एसडीआरएफ टीम ने सभी 15 पर्यटकों तक पहुंच बनाई व सभी को सुरक्षित बर्फ वाले क्षेत्र से बाहर निकाला और मार्ग में गिरे पेड़ को रेस्क्यू उपकरण की मदद से काटकर मार्ग को सुचारु किया. टीम ने सभी यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया.
Lok Sabha Election: मायावती को मिला एक और नया साथी, गठबंधन में लड़ेंगी चुनाव, सामने आई ये तस्वीर