Uttarakhand Secretariat: उत्तराखंड में जल्द ऑनलाइन होगा सचिवालय का काम, जानिए- इससे क्या होगा फायदा?
उत्तराखंड में नई सरकार के गठन के बाद मुख्य सचिव ने भी सचिवालय के सारे काम ऑनलाइन करने की पहल शुरू कर दी है. जल्द ही सचिवालय को फाइलों के बोझ से मुक्ति मिल जाएगी.
![Uttarakhand Secretariat: उत्तराखंड में जल्द ऑनलाइन होगा सचिवालय का काम, जानिए- इससे क्या होगा फायदा? Uttarakhand Secretariat work will soon be online, know the benefit ann Uttarakhand Secretariat: उत्तराखंड में जल्द ऑनलाइन होगा सचिवालय का काम, जानिए- इससे क्या होगा फायदा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/04/2ffb0f7d37b567f0119fe4deacb9a010_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand News: उत्तराखंड में नई सरकार के गठन के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश हित में कई अहम फैसले ले रही है, जिसके बाद सभी मंत्री एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही अब मुख्य सचिव ने भी सचिवालय के सारे काम ऑनलाइन करने की पहल शुरू कर दी है. जल्द ही सचिवालय को फाइलों के बोझ से मुक्ति मिल जाएगी और सभी काम ऑनलाइन ही किये जायेंगे जिससे सचिवालय के काम में और भी ज्यादा पारदर्शिता आ सकेगी.
जल्द ऑनलाइन होगा सचिवालय का काम
सचिवालय वो जगह है जो उत्तराखंड सरकार के सभी कामों को जमीन पर उतारता है. नई सरकार के गठन के साथ ही अब इसके कामकाज में पारदर्शिता लाने की शुरुआत की गई है. इसके तहत जल्द ही सचिवालय के सभी कामकाज को ऑनलाइन कर दिया जाएगा. इससे यहां का काम पेपरलेस हो जाएगा. जिससे कागजों पर होने वाले खर्चे से मुक्ति मिलेगी और फाइलों का अंबार भी खत्म हो जाएगा. मुख्य सचिव के आदेशों के बाद इस पर काम भी शुरू हो गया है.
ऑनलाइन होने से काम में आएगी तेजी
सचिवालय प्रशासन के सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि ऑनलाइन काम होने से न केवल पारदर्शिता आएगी बल्कि किस अधिकारी के पास कौन सा कार्य कितने समय से लंबित पड़ा है उसकी भी जानकारी आसानी से सरकार तक पहुंच सकेगी. हालांकि सचिवालय परिसर को पिछले दो सालों से पेपर लैस करने की कवादत जारी है. अधिकतर फाइलों को ऑनलाइन किया जा चुका है, आपको बता दें कि सचिवालय परिसर में रोजाना हजारों फाइलें इधर से उधर घूमती है अब ऑनलाइन होने से कार्य में भी तेजी आएगी.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)