Khatima News: नुपूर शर्मा के विरोध में रैली निकालने की फेसबुक पर घोषणा, वीडियो वायरल होते ही धारा 144 लागू
उत्तराखंड के खटीमा में नूपुर शर्मा के विरोध में जुलूस निकालने की घोषणा करता हुआ एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया.
Uttarakhand News: नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के विवादित बयान के विरोध में खटीमा (Khatima) में जुलूस आयोजित करने की घोषणा से जुड़ा एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया. प्रशासन द्वारा अनुमति न देने के बावजूद भी रैली करने की बात की जा रही थी. प्रशासन ने खटीमा में धारा 144 लागू (Section 144 Imposed) कर दी है, जबकि किसी भी प्रकार के धार्मिक व अन्य जुलूस के आयोजन पर पाबंदी लगा दी है. पुलिस ने पूरे कोतवाली क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया.
महिला से फेसबुक पोस्ट के बाद हुआ फ्लैग मार्च
उधम सिंह नगर जनपद की सीमांत कोतवाली क्षेत्र खटीमा में आज पुलिस द्वारा पूरे शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च द्वारा पुलिस ने पूरे शहर में शांति का संदेश दिया. प्रशासन को पहले अग्निपथ योजना के खिलाफ छात्रों और युवाओं द्वारा जगह-जगह एकत्रित होने की सूचना मिल रही थी. वहीं इस बीच उन्हें जुलूस को लेकर जानकारी मिली. दरअसल, खटीमा के इस्लामनगर में महिला नूरी हिना खान की महिला ने एक फेसबुक पोस्ट किया था जिसमें उसने नूपुर शर्मा के विरोध में मुस्लिम समाज की एक बड़ी रैली निकालने की घोषणा की थी.
Greater Noida: 6 महीने के बाद मान गए रूठे किसान, ग्रेटर नोएडा में गंगाजल परियोजना का रास्ता हुआ साफ
खटीमा में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात
सतर्कता बरतते हुए एसडीएम खटीमा ने खटीमा कोतवाली क्षेत्र में धारा 144 लगा दी है और किसी भी प्रकार के जुलूस व धरने को प्रतिबंधित कर दिया गया है. वहीं एसडीएम खटीमा ने मीडिया को बताया कि नूरी हिना खान के फेसबुक अकाउंट से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह नूपुर शर्मा द्वारा दिए गए बयान के खिलाफ खटीमा में अनुमति ना मिलने पर भी मुस्लिम समाज का एक भारी जुलूस निकालने की बात कह रही है. जिसके चलते खटीमा में भारी पुलिस बल तैनात है और पूरे शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया है. किसी भी उपद्रवी तत्व को शांति व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने नहीं दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें -