Uttarakhand Weather News: उत्तराखंड में गर्मी इन दिनों अपनी चरम सीमा पर है, गर्मी का आलम यह है कि उत्तराखंड में कई नदी-नाले सूखने लगे हैं. नदियों का जलस्तर काफी हद तक हो चुका है. वहीं बात करें उत्तराखंड के टिहरी डैम की तो यहां पर भी जलस्तर धीरे-धीरे घटने लगा है. राजा का महल दिखने लगा है. अमूमन ऐसी घटना कम होती है, लेकिन इस बार गर्मी ने अपना इस कदर प्रकोप उठाया है कि उत्तराखंड की कई नदियां सूखने लगी है. जल्दी प्रदेश में मानसून आने वाला है. अगर मानसून अपने ठीक समय से आता है तो इस समस्या का निदान हो सकता है. अन्यथा प्रदेश में जिस तरह से बिजली की कमी हो रही है. इस तरह से प्रदेश में पानी की कमी भी देखने को मिल सकती है.


इसे गर्मी का प्रकोप माना जाए या फिर कुछ और लेकिन जिस तरह से राजा का महल टिहरी डैम में दिखने लगा है. उसके बाद तो यही माना जा रहा है, कि गर्मी का प्रकोप अब मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ों तक देखने को मिल रहा है. प्रदेश में मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी जारी तो की है. लेकिन गर्मी अभी भी बरकरार है. देहरादून मसूरी नैनीताल रामनगर उधम सिंह नगर इन जगहों पर तापमान पिछले कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ चुका है.



टिहरी डैम में दिखा राजा का महल
आपको बता दें कि उत्तराखंड में इन दिनों तापमान मैदानी जिलों में 44 डिग्री के पार पहुंच रहा है, तो वहीं पहाड़ों में भी यह तापमान 30 से 33 डिग्री तक पहुंच चुका है. वहीं नदी नालों की अगर बात करें तो धीरे-धीरे यह भी सूखने लगे हैं. चाहे उत्तराखंड की कोसी नदी हो रामगंगा नदी हो या फिर दाबका नदी हो या हल्द्वानी की गोला नदी हो इन सभी नदियों में पानी की कमी देखने को मिली है, तो वही उत्तराखंड में बना टिहरी डैम जो कि एशिया का सबसे बड़ा डैम माना जाता है. यहां पर भी इस गर्मी का असर देखने को मिला है. टिहरी डैम में जलस्तर कम होने के बाद राजा का महल दिखने लगा है.


ये भी पढ़ें: Meerut News: मेरठ में बदमाशों ने डॉक्टर के ऊपर चलाई गोली, फिर भीड़ ने की जमकर पिटाई, दो आरोपी फरार