एक्सप्लोरर
जल्द हटाए जा सकते हैं शमशेर सिंह सत्याल, उत्तराखंड सरकार पर बना दबाव
ऐसा माना जा रहा है कि सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शमशेर सिंह सत्याल जल्द हटाए जा सकते हैं. हरक सिंह का कहना है कि त्रिवेंद्र सिंह रावत के इशारों पर सत्याल काम कर रहे हैं.
![जल्द हटाए जा सकते हैं शमशेर सिंह सत्याल, उत्तराखंड सरकार पर बना दबाव Uttarakhand Shamsher Singh Satyal can be removed soon harak singh rawat ann जल्द हटाए जा सकते हैं शमशेर सिंह सत्याल, उत्तराखंड सरकार पर बना दबाव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/19/327a8e08eab7e818e3c95716a0950c56_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
शमशेर सिंह सत्याल (फाइल फोटो)
देहरादून: उत्तराखंड में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत और सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शमशेर सिंह सत्याल के बीच खुली जंग देखने को मिली है. दरअसल, यह मामला सत्याल को हटाने के लिए सरकार पर बने दबाव को लेकर है.
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, बिशन सिंह चुफाल, प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी मदन कौशिक, बंशीधर भगत, रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने शमशेर सिंह सत्याल को हटाने की की पेशकश की है. इस मामले में हरक सिंह रावत को कई कैबिनेट मंत्री का साथ मिला है. वहीं सरकार पर सत्याल को जल्द हटाने का दबाव बना हुआ है. बीजेपी संगठन पदाधिकारियों के साथ-साथ सरकार के मंत्रियों और विधायकों ने हरक सिंह रावत का साथ दिया है.
ऐसा माना जा रहा है कि बोर्ड के अध्यक्ष शमशेर सिंह सत्याल जल्द हटाए जा सकते हैं. हरक सिंह का कहना है कि त्रिवेंद्र सिंह रावत के इशारों पर सत्याल काम कर रहे हैं. वहीं नियम विरुद्ध और आपसी खींचतान का मामला पुलिस थाने तक जा पहुंचा है. ऐसे में राज्य सरकार के कई मंत्रियों और विधायकों ने कहा है कि जल्द से जल्द शमशेर सिंह सत्याल को हटाया जाए.
कार्यसमिति की वर्चुअल बैठक
वहीं दूसरी और देहरादून बीजेपी की आज कार्यसमिति की बैठक है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की अध्यक्षता में कार्यसमिति की वर्चुअल बैठक होगी. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, राष्ट्रीय महामंत्री, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, महामंत्री संगठन अजय कुमार और सभी संगठन के पदाधिकारी पार्टी कार्यालय में मौजूद रहेंगे.
वर्चुअल बैठक का आयोजन प्रदेश मुख्यालय और जिला के कार्यालय सहित 15 स्थानों पर किया गया है. बैठक 11:00 बजे से लेकर 4:00 बजे तक 4 सत्रों में होगी. साथ ही आगामी 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर और पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत करने को लेकर पार्टी पदाधिकारियों को कार्यसमिति की बैठक में दिशा निर्देश दिए जाएंगे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
Don't Miss Out
00
Hours
00
Minutes
00
Seconds
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion