Uttarakhand Politics: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, समर्थकों के साथ BJP में शामिल हुए ये कद्दावर नेता
Haridwar News: प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि आज कांग्रेस के पूर्व मंत्री और महामंत्री ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थामा है. उन्होंने कहा कि साफ जाहिर है कि पीएम मोदी की नीतियों पर लोगों का भरोसा है.
![Uttarakhand Politics: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, समर्थकों के साथ BJP में शामिल हुए ये कद्दावर नेता Uttarakhand shock to Congress ahead of Lok Sabha Election Manohar Lal Sharma and Rishi Pal Balyan joins BJP ANN Uttarakhand Politics: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, समर्थकों के साथ BJP में शामिल हुए ये कद्दावर नेता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/16/4330f148c2b8a8277ce68147b054dc861686911540641211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mission 2024: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) से पहले कुनबे का विस्तार करने में जुटी बीजेपी (BJP) ने सेंधमारी शुरू कर दी है. आज हरिद्वार में कांग्रेस महामंत्री ऋषि पाल बालियान और पूर्व मंत्री मनोहर लाल शर्मा ने सैकड़ों समर्थकों के साथ बीजेपी का दामन थाम लिया. उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट (Mahendra Bhatt) और हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक (Haridwar MP Ramesh Pokhriyal Nishank) ने ऋषि पाल बालियान और मनोहर लाल शर्मा को बीजेपी में शामिल कराया. महेंद्र भट्ट ने कहा कि बीजेपी का सदस्यता अभियान का चौथा चरण है. उन्होंने कहा कि बीजेपी लगातार लोगों को पार्टी में शामिल करा रही है.
लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका
शामिल होने वालों में विभिन्न पार्टियों के नेता और सामाजिक कार्यकर्ता हैं. प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि आज कांग्रेस के पूर्व मंत्री और महामंत्री ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थामा है. इससे साफ जाहिर है कि लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों पर भरोसा है. इसलिए लोग बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में और भी कई बड़े नेताओं को बीजेपी का हिस्सा बनाया जायेगा. हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने भी बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं का अभिनंदन किया.
BJP में समर्थकों के साथ शामिल हुए ये नेता
उन्होंने कहा कि ऋषि पाल बालियान और मनोहर लाल शर्मा के बीजेपी में आने से हरिद्वार लोकसभा सीट पर इस बार पार्टी को बड़ी जीत हासिल होगी. कांग्रेस को झटके के बीच मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग बीजेपी में शामिल हुए बिना वापस चले गए. उन्होंने बीजेपी पर धोखे से बुलाने का आरोप लगाया. मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना था कि मुख्यमंत्री के सामने समस्या रखने का आश्वासन देकर बुलाया गया था. एक ग्राम प्रधान ने भी उत्तराखंड बीजेपी के कार्यक्रम का विरोध किया. इसलिए बीजेपी में शामिल हुए बिना वापस लौट गए.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)