Uttarakhand SI Recruitment 2015: दरोगा भर्ती में परीक्षार्थियों को लाभ पहुंचाने के मामले में होगी कार्रवाई, केस दर्ज करने की मंजूरी
उत्तराखंड पुलिस की सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र परीक्षा से पहले लीक कर परीक्षार्थियों को लाभ पहुंचाने के मामले में दोषियों के खिलाफ केस दर्ज करने की शासन ने मंजूरी दे दी है.
Uttarakhand News: 2015 की दरोगा की सीधी भर्ती से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है. उत्तराखंड पुलिस की सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र परीक्षा से पहले लीक कर के ओएमआर शीट से छेड़छाड़ कर परीक्षार्थियों को लाभ पहुंचाने के मामले में दोषियों के खिलाफ केस दर्ज करने की शासन ने मंजूरी दे दी है. सब-इंस्पेक्टर की डायरेक्ट भर्ती साल 2015 में हुई थी. इस भर्ती में परीक्षार्थियों को नकल कराने का आरोप है.
पंतनगर कृषि एवं तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा वर्ष 2015 में संचालित 339 उत्तराखंड पुलिस के सब इंस्पेक्टर का परीक्षा प्रश्न पत्र लीक होने साथ ही साथ ओमार सीट से छेड़छाड़ करने पर दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश जारी किया है. 420,466, 467,201 और 120 B के तहत किया केस दर्ज किया जाएगा. उत्तराखंड शासन की ओर से डायरेक्टर विजिलेंस को अनुमति दी गई है. बता दें कि साल 2015 में भर्ती हुए 339 दरोगाओं के मामले में विजिलेंस जांच कर रही है.
सीएम धामी ने कही थी ये बात
इससे पहले सीएम पुष्कर धामी ने कहा था कि कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा और साथ ही अपने प्रदेश के ईमानदार और परिश्रमी युवाओं के साथ हमारी सरकार कोई भी अन्याय नहीं होने देगी.वहीं, पिछले साल 16 से 25 सितंबर के बीच 18 पालियों में वन दरोगा के कुल 316 रिक्त पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी. इस मामले में भी एसटीएफ और साइबर विभाग की जांच के बाद इसमें अनियमितता और कुछ छात्रों के द्वारा नकल करने की पुष्टी हुई थी.
इस मामले में देहरादून के साइबर थाने में भारतीय दंड विधान (IPC) की धारा 420 और 120 बी, 66 सूचना प्रौद्योगिकी कानून और उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा नकल निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. एसटीएफ ने प्रकरण में प्राथमिक रूप से कुछ छात्रों को चिह्नित भी कर लिया है और इसमें सम्मिलित कुछ नकल माफियाओं को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की है.
ये भी पढ़ें-
UP: भारी बारिश से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर धंसी सड़क, 15 फीट का गड्ढा बना, गिर गई कार