Silkyara Tunnel Rescue: सुरंग के बचाव कार्य लेकर लेटेस्ट अपडेट, सीएम धामी बोले- 'रेस्क्यू ऑपरेशन अंतिम चरण में है'
Silkyara Tunnel Rescue Update: सीएम धामी ने कहा कि पीएम मोदी मजदूरों के बारे में पूरी जानकारियां लेते हैं. प्रधानमंत्री प्रत्येक दिन भोजन सामग्री से लेकर जो कठिनाइयां आ रही हैं उनकी जानकारी लेते हैं.
Silkyara Tunnel Rescue Update News: हरिद्वार पहुंचे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी में चल रहे टनल हादसे के रेस्क्यू को लेकर कहा राज्य सरकार और केंद्र सरकार की एजेंसियां लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रही हैं. इसके साथ ही सीएम धामी ने कहा कि प्रत्येक दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारियां ले रहे हैं. सुरंग में फंसे मजदूरों को सकुशल बाहर निकाला जाएगा, ऐसी भगवान से हमने कामना की है.
सीएम धामी ने कहा "रेस्क्यू ऑपरेशन अपने अंतिम चरण में है. पीएम मोदी लगातार मजदूरों के बारे में पूरी जानकारियां लेते हैं और समाधान पर चर्चा करते हैं. प्रधानमंत्री प्रत्येक दिन भोजन सामग्री से लेकर जो कठिनाइयां आ रही हैं उनकी जानकारी लेते हैं. पूरी एजेंसियां राज्य सरकार की हों या भारत सरकार की हों सब मिलकर इस ऑपरेशन को चला रही हैं. जल्द ही हमें उम्मीद है भगवान की कृपा से यह ऑपरेशन पूरा होगा और हमारे मजदूर भाई सभी सकुशल बाहर आएंगे.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हरिद्वार में हो रही उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर सबमिट 2023 कॉन्क्लेव में पहुंचे. इस दौरान सीएम धामी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा अभी तक हमारे देश-विदेश में सब जगह मिलकर16 करोड़ के निवेशको पर करार हो चुके हैं. हरिद्वार में भी आज बड़ी संख्या में लोगों ने हरिद्वार-देहरादून जो पहले से हमारे उद्योग स्थापित है उन्होंने अपने विस्तार के एमओयू साइन किए हैं. 8 और 9 दिसंबर को हमारा ग्लोबल इन्वेस्टर सबमिट एक्ट डेस्टिनेशन उत्तराखंड है उसमें बड़ी संख्या में लोग अभी और आने वाले हैं. हम सभी का आकलन भी कर रहे हैं उत्तराखंड राज्य की जो जीएसटीपी है, वह बड़े उसको लेकर हमने काम शुरू किया था. उसके पीछे हमारे उद्योग धंधे जहां बढ़ेंगे रोजगार मिलेगा हमारा प्लान काम होगा उसे दृष्टि से जो राज्य के लिए सबसे ज्यादा लाभकारी होंगे. हमने उसको प्राथमिकता देने का तय किया है और उसी को हम आगे बढ़ा रहे हैं.
सीएम धामी ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री की प्रेरणा से यह काम हमारा बहुत ही आगे बढ़ रहा है. हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के द्वारा उदय एप के चालू होने से लोगों को घर बैठे अपने मानचित्र स्वीकृत करने में आसानी होगी. इसके लिए आज लोगों को कार्यालय में जाना पड़ता है और अपना समय लगाना पड़ता है. कई बार वापस आना पड़ता है और कई अनेक परेशानियों से गुजरना पड़ता है. इस एप के चालू हो जाने से आज 15 ऐसे नक्शे की शुरुआत डेमो के रूप में लिए गए हैं और हरिद्वार में इसकी सफलता के बाद इस ऐप को पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा.
UP Politics: यूपी में लोकसभा से पहले राज्यसभा के लिए होगी बीजेपी-सपा की जंग! इतनी सीटों पर होगा मुकाबला
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply