उत्तराखंड: नए स्वरूप में नजर आएगा ऐतिहासिक सर जॉर्ज एवरेस्ट हाउस, जानें- माउंट एवरेस्ट से क्या है संबंध
उत्तराखंड में जॉर्ज एवरेस्ट हाउस को नया स्वरूप देने के लेकर कार्य तेजी से चल रहा है. इसमें सीमेंट का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है. चक्की में चूना, सुर्खी, मेथी और उड़द की दाल को पानी के साथ पीसकर सीमेंट जैसा लेप बनाया जा रहा है, जिससे ईंटों को चिपकाया जाएगा.
![उत्तराखंड: नए स्वरूप में नजर आएगा ऐतिहासिक सर जॉर्ज एवरेस्ट हाउस, जानें- माउंट एवरेस्ट से क्या है संबंध uttarakhand Sir George Everest House in Mussoorie will comes in new look उत्तराखंड: नए स्वरूप में नजर आएगा ऐतिहासिक सर जॉर्ज एवरेस्ट हाउस, जानें- माउंट एवरेस्ट से क्या है संबंध](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/21221536/everest-house.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
उत्तराखंड: पहाड़ों की रानी मसूरी में हाथीपांव पार्क रोड क्षेत्र में 172 एकड़ के बीचों बीच बने सर जॉर्ज एवरेस्ट हाउस (आवासीय परिसर) और इससे लगभग 50 मीटर दूरी पर स्थित प्रयोगशाला (ऑब्जर्वेटरी) का जीर्णोद्धार का कार्य अनलॉक के बाद शुरू हो गया है. माना जा रहा है कि ऐतिहासिक स्थल सर जॉर्ज एवरेस्ट के जीर्णोद्धार का कार्य अगले साल मार्च तक पूरा हो जाएगा और नए स्वरूप में नजर आएगा.
ऐतिहासिक सर जॉर्ज एवरेस्ट हाउस के मूल स्वरूप को बरकरार रखते हुए अंग्रेजों की तर्ज पर सीमेंट की जगह चक्की में पीस कर बनाए गए मिश्रण से जॉर्ज एवरेस्ट हाउस का दोबारा निर्माण किया जा रहा है. चक्की में चूना, सुर्खी, मेथी और उड़द की दाल को पानी के साथ पीसकर सीमेंट जैसा लेप बनाया जा रहा है, जिससे ईंटों को चिपकाया जाएगा. सर जॉर्ज एवरेस्ट हाउस के निर्माण के लिए विशेष लाहौरी ईंटें मगंवाई गई हैं.
उत्तराखंड पर्यटन संरचना विकास निवेश कार्यक्रम के तहत एशियन डेवलपमेंट बैंक की तरफ से वित्त पोषित योजना के जरिए सर जॉर्ज एवरेस्ट हेरिटेज पार्क का जीर्णोद्वार कराया जा रहा है. इसकी अनुमानित लागत 23.70 करोड़ है. जीर्णोद्धार का काम अरुण कंस्ट्रक्शन कंपनी को सौंपा गया है. इसका शुभारंभ पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने 18 जनवरी 2019 को किया था. यह कार्य 17 जून 2020 को समाप्त होना था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण काम समय पर पूरा नहीं हो पाया.
जॉर्ज एवरेस्ट हाउस को नया स्वरूप देने के लेकर कार्य तेजी से चल रहा है. योजना के तहत कार्टोग्राफिक म्यूजियम, आउट हाउस, बैचलर हाउस, ऑब्जर्वेटरी, स्टार गेजिंग हटस, स्टार गेजिंग डोमस, ओपन एयर थिएटर, पोर्टेबल टॉयलेट, पोर्टेबल फूड वैन, जॉर्ज एवरेस्ट पीक के लिये ट्रैक रूट रिन्यूवेशन शामिल है.
अरुण कंस्ट्रक्शन कंपनी के इंजीनियर कुलदीप शर्मा ने बताया कि सर जॉर्ज एवरेस्ट हाउस के मूल स्वरूप को बरकरार रखते हुए एक बड़ा और छोटा म्यूजियम बनाया जा रहा है. जिसमें उसने जुड़े इतिहास के साथ रिसर्च में इस्तेमाल हुए सामानों को भी प्रदर्शित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जॉर्ज एवरेस्ट हाउस के निर्माण के साथ पार्किंग और अन्य मूलभूत सुविधाओं का भी विषेश ध्यान रखा जा रहा है. वहीं, मुख्य मार्ग से सर जॉर्ज एवरेस्ट हाउस को जाने वाली सड़क का भी पुनर्निर्माण किया जा चुका है.
बता दें, सर जॉर्ज एवरेस्ट के नाम पर दुनिया की सबसे ऊंची चोटी का नाम माउंट एवरेस्ट रखा गया है. उन्होंने जीवन का लंबा वक्त पहाड़ों की रानी मसूरी में गुजारा था. मसूरी स्थित सर जॉर्ज एवरेस्ट के घर और प्रयोगशाला में ही वर्ष 1832 से 1843 के बीच भारत की कई ऊंची चोटियों की खोज हुई और उन्हें मानचित्र पर उकेरा गया. जॉर्ज साल 1830 से 1843 तक भारत के सर्वेयर जनरल रहे. सर जॉर्ज एवरेस्ट हाउस को बचाने के साथ जॉर्ज एवरेस्ट को पर्यटन स्थल में विकसित करने के लिए लगभग 24 करोड़ की योजना से उसका जीर्णोद्धार कराया जा रहा है.
यह भी पढ़ें:
यूपी: सपा सांसद की शफीकुर्रहमान बर्क का बयान, बोले- नमाज पढ़ने से बचेगा मुल्क
लालजी टंडन ने कुंभ मेले में मौत को दी थी मात, आधी रात लगी भीषण आग में जल गया था सारा सामान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)