Tehri News: यूनियन बैंक से अब तक 5 करोड़ के घोटाले का खुलासा, ग्रामीणों ने की पैसा वापस करने की मांग
Uttarakhand News: क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व जिला पंचायत सदस्य बलवंत रावत ने बताया कि अभी तक की जांच में बैंक से 5 करोड़ रुपए के गबन का पता चला है. वहीं ग्रामीण इस घोटाले को लेकर काफी आक्रोशित हैं.
![Tehri News: यूनियन बैंक से अब तक 5 करोड़ के घोटाले का खुलासा, ग्रामीणों ने की पैसा वापस करने की मांग Uttarakhand: SIT investigation continues in Madan Negi Union Bank scam case, no trace of bank manager yet ann Tehri News: यूनियन बैंक से अब तक 5 करोड़ के घोटाले का खुलासा, ग्रामीणों ने की पैसा वापस करने की मांग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/08/26d2015e8ae51975fe291571d962e72f1662636410507371_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tehri News: यूनियन बैंक मदननेगी (Union Bank Madan Negi) में उपभोक्ताओं के खाते और एफडी से ग्रामीणों के फर्जी हस्ताक्षर और अवैध अगूंठा लगाकर करोड़ों की धनराशि का गबन करने के मामले में एसआईटी (SIT) द्वारा जांच जारी है. इसी क्रम में एसआईटी ने बैंक के कैशियर सोमेश डोभाल (Somesh Doval) को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. न्यायालय के आदेश पर कैशियर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है, जबकि अभी बैंक मैनेजर राहुल शर्मा (Rahul Sharma) अभी भी फरार चल रहा है, जिसको पकड़ने के लिए लगातार दबिश की जा रही है.
अब तक 5 करोड़ के घोटाले का चला पता
एसआईटी की जांच में में कैशियर सोमेश डोभाल द्वारा कई प्रकार का फर्जीवाड़ा किए जाने की बात सामने आई है. क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व जिला पंचायत सदस्य बलवंत रावत ने बताया कि अभी तक की जांच में यूनियन बैंक मदननेगी के 5 करोड़ रुपए के गबन का पता चला है और अभी खातों की जांच लगातार जारी है. उन्होंने कहा कि अगर यूनियन बैंक मदननेगी द्वारा जल्द ग्रामीणों के पैसे नहीं लौटाए जायेंगे तो बड़ा जनआंदोलन किया जायेगा. वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह ने बताया कि एसआईटी द्वारा मामले की जांच की जा रही है, फरार बैंक मैनेजर को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
ग्रामीणों ने की पाई-पाई वापस दिलाने की मांग
इससे पहले मंगलवार को जब यूनियन बैंक में पैसे जमा करने वाले ग्रामीण खाताधारकों को जमा पैसों के गबन और मैनेजर व कैशियर के फरार होने की खबर मिली, तो वे बैंक पहुंचने लगे. बैंक पहुंचकर ग्रामीणों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. खाताधारकों ने प्रशासन से आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी पाई-पाई वापस दिलाने की मांग की है.
यह भी पढ़ें:
केशव प्रसाद मौर्य का तंज- देश की राजनीति में मनोरंजन के दो चेहरे हैं, 4 चुनाव हारने के बाद...
UP News: ऑफर देकर चौतरफा घिरे अखिलेश यादव, अब चाचा शिवपाल सिंह यादव ने साधा निशाना
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)