Uttarakhand Monsoon Update: उत्तराखंड में मानसून (Uttarakhand Monsoon) दस्तक दे चुका है और मानसून की पहली ही बारिश में स्थिति भयावह होने लग गई है. केदारनाथ यात्रा (Kedarnath Yatra) के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड (Gaurikund) में आज सुबह बारिश के कारण अफरा-तफरी का माहौल बन गया. बरसात का पानी जगह-जगह केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर भर गया और यहां स्थित दुकानों में भी घुस गया. किसी तरह से यहां यात्रियों (Kedarnath Devotees) और स्थानीय जनता ने यहां आवाजाही की.


मानसून की पहली बारिश से मची अफरा-तफरी

उत्तराखंड में जब भी मानसून सीजन आता है तो आफत बनकर बरसता है. मानसूनी बारिश का सबसे बुरा असर विश्व विख्यात केदारनाथ धाम की यात्रा पर पड़ता है. मानसून सीजन में जहां केदारनाथ आने वाले यात्रियों की संख्या कम होने लगती है तो वहीं पैदल यात्रा मार्ग और केदारनाथ हाईवे पर भूस्खलन का खतरा भी बढ़ जाता है. आज सुबह हुई बारिश से केदारनाथ यात्रा के सबसे मुख्य पड़ाव गौरीकुंड में अफरा-तफरी मच गई. गौरीकुंड से ही केदारनाथ धाम की यात्रा शुरू होती है, लेकिन बारिश का पानी गौरीकुंड में केदारनाथ धाम जाने वाले पैदल मार्ग और मार्ग किनारे की दुकानों में घुस गया, इतना ही नहीं गौरीकुंड मुख्य बाजार के रास्ते पर बारिश के पानी से तालाब बन गया. जहां से आवाजाही करने में यात्रियों और स्थानीय जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

 

बारिश से बढ़ी यात्रियों की परेशानी 
बरसाती पानी की वजह से यात्रियों को चलने में भारी दिक्कतेंं हो रही हैं. इतना ही नहीं बारिश के कारण जगह-जगह सड़क और पैदल मार्ग पर गंदगी फैल गई है. यात्री और स्थानीय लोग किसी तरह इस गंदगी से खुद को बचाकर आवाजाही कर रहे हैं. मानसून की पहली ही बारिश ने प्रशासन के दावों की पोल खोलकर रख दी है. हालात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जब केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव में बारिश के बाद ये हाल हैं तो जिले की दूसरी जगहों का क्या होगा.


 

सभी टीमें अलर्ट मोड पर 
रुद्रप्रयाग के पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल का कहना है कि मानसून से निपटने के लिये तैयारियां की गई हैं. यात्रा पड़ावों में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस, डीडीआरएफ सहित पीआरडी के जवान तैनात हैं. साथ ही बद्रीनाथ और केदारनाथ हाईवे के भूस्खलन वाले क्षेत्रों में मशीनें तैनात की गई हैं. उन्होंने कहा कि सभी टीमों को अलर्ट मोड़ पर रखा गया है. 

 

ये भी पढ़ें-