Uttrakhand IAS Transfer: उत्तराखंड में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया गया हैं. जिसके तहत छह आईएएस (IAS) अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. बुधवार शाम को अधिकारियों के ट्रांसफर (Transfer) के आदेश जारी कर दिए गए हैं. इनमें से कई अधिकारियों के प्रभार बदल दिए गए हैं तो वहीं कई अधिकारियों को नए प्रभार की जिम्मेदारी सौंपी गई है. कार्मिक एवं सतर्कता विभाग ने इससे संबधित आदेश जारी कर दिए हैं. आदेश के मुताबिक़ जहां सीएम के सचिव मीनाक्षी सुंदरम् को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है तो वहीं कई अधिकारियों के प्रभार में बदलाव किया गया है.


कार्मिक एवं सतर्कता विभाग की ओर जारी आदेश में मुख्यमंत्री के सचिव मीनाक्षी सुंदरम् अपने वर्तमान के दायित्वों के साथ उत्तराखंड निवेश एवं अवस्थापना विकास बोर्ड के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे. इसके अलावा वो पहले से ही ऊर्जा, वैकल्पिक ऊर्जा, श्रम नियोजन जैसी ज़िम्मेदारियां संभाल रहे हैं. 


विनोद कुमार सुमन को अतिरिक्त प्रभार


विनोद कुमार सुमन को सचिव सचिवालय प्रशासन, सामान्य प्रशासन एवं प्रोटोकाल से अवमुक्त कर दिया गया और उन्हें सचिव कृषि एवं कृषक कल्याण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है इससे पहले सचिव दीपेंद्र चौधरी ये ज़िम्मेदारी संभाल रहे थे. 


दीपेंद्र कुमार चौधरी को अब सचिव सचिवालय प्रशासन सामान्य प्रशासन एवं प्रोटोकाल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. अपर सचिव लोक निर्माण, वन एवं नियोजन विनीत कुमार को अब आईटीडीए के निदेशक और यूसैक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. उन्हें ये ज़िम्मेदारी अधिकारी नितिका खंडेलवाल के मातृत्व अवकाश पर रहने की वजह से दी गई है. 


UP News: मथुरा-वृंदावन समेत यूपी के इन शहरों की बदलेगी तस्वीर, सीएम योगी ने दिए ये निर्देश


तत्काल प्रभाव से नए प्रभार संभालने का आदेश


इनके अलावा अपर सचिव रणवीर सिंह चौहान को उद्यान के निदेशक की ज़िम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है और श्रमायुक्त हल्द्वानी को निदेशक उद्यान का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इन सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नया पदभार संभालने के निर्देश किए गए हैं.