हरिद्वार: नाबालिग लड़की से गैंगरेप-हत्याकांड में पुलिस ने किया खुलासा, महिला समेत 6 गिरफ्तार
Uttarakhand News: उत्तराखंड के हरिद्वार में 13 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ गैंग रेप के बाद उसकी हत्या करने के मामले को पुलिस ने खुलासा किया है. लड़की के मित्र अमित सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है.
Haridwar Rape Case: हरिद्वार के बहादराबाद में नाबालिग लड़की के हत्याकांड का पुलिस ने 48 घंटे में खुलासा करते हुए महिला समेत 6 को गिरफ्तार किया है, जबकि BJP नेता समेत 3 अभी फरार हैं. पुलिस ने पूरी गुत्थी सुलझाने में 400 से ज्यादा सीसीटीवी खंगाले और 600 से ज्यादा सीडीआर चेक की.
पुलिस के अनुसार मृतिका नाबालिग से पहले हर की पौड़ी के पास उसके 3 दोस्तों ने उसे बीयर पिलाने के बाद गैंग रेप किया और नशे में उसे घर के पास छोड़ दिया, लेकिन नाबालिग लड़की अपने घर ना जाकर अपने प्रेमी अमित सैनी के बहादराबाद स्थित घर पहुंच गई और अपने साथ हुए गैंग रेप की आपबीती सुनाई, जिसके बाद आरोपी अमित सैनी ने उसके साथ रेप किया.
पुलिस के अनुसार आरोपी अमित सैनी पूर्व में भी नाबालिग मृतिका से शादी का झांसा देकर रेप कर चुका था. घटना की रात भी मृतिका के साथ आरोपी अमित सैनी ने रेप किया और घर से भगा दिया, लेकिन मृतिका के शोर मचाने पर बीच में आए आरोपी अमित सैनी के माता - पिता और परिवार ने मिलकर मृतिका को जमकर पीटा. बेसुध हालत में मृतिका को आरोपी अमित सैनी रात में ही पतंजलि योगपीठ फ्लाईओवर के पास सड़क किनारे छोड़ दिया.
बीजेपी नेता पर भी लगे आरोप
सुबह मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले लिया. उधर बीजेपी की उत्तराखंड प्रदेश कार्यकारिणी का सदस्य और प्रधान पति आदित्य राज सैनी को पूरे मामले की जानकारी थी और उल्टा उसने पुलिस पर आरोपी अमित सैनी को छुड़ाने का दबाव बनाया था. लिहाजा पुलिस ने उसे साक्ष्य छुपाने के लिए उसे भी 120 बी के तहत मुजरिम बनाया है.
आरोपी की धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस ने नाबालिग लड़की से गैंगरेप करने वाले तीनों दोस्त, रेप कर हत्या करने वाले मुख्य आरोपी अमित सैनी, उसके मां बाप को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं खुलासा करने वाली पुलिस टीम को गढ़वाल आईजी ने 25000 का इनाम दिया. वहीं हरिद्वार एसएसपी ने इसके अलावा 10000 का इनाम देने की घोषणा की है.
क्या है पूरा मामला?
24 जून 2024 को थाना बहादराबाद क्षेत्रांतर्गत सुबह लगभग 05:00 बजे पतंजलि रिसर्च सेंटर शांतरशाह के पास एक अज्ञात लड़की का शव बरामद होने पर पूरे क्षेत्र में सनसनी फेल गई थी. मृतिका के शव की पहचान न हो पाने पर शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल मोर्चरी में रखवाया गया, जहां मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए डॉक्टरों के पैनल की तरफ से वीडियो रिकॉर्डिंग करते हुए पोस्टमार्टम किया गया.
हरिद्वार पुलिस की तरफ से मृतिका की पहचान हेतु फोटो सोशल मीडिया पर प्रसारित करते हुए स्थानीय लोगों और जनपद के सभी थाना चौकियों के बने व्हाट्सएप ग्रुपों में शेयर किया गया. हरिद्वार पुलिस के काफी प्रयासों के बाद मृतक की पहचान शांतरशाह बहादराबाद निवासी के रूप में हुई. जिस पर मृतक की मां की लिखित तहरीर के आधार पर थाना बहादराबाद मुकदमा दर्ज किया गया. घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए पूरे गांव में कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु फोर्स तैनात करते हुए नाबालिग का दाह संस्कार कराया गया.
प्रकरण के नाबालिक से जुड़े होने और मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल की तरफ से प्रकरण की स्वयं मॉनिटरिंग का जिम्मा लेते हुए जल्द से जल्द घटना के सफल अनावरण हेतु अलग अलग 05 टीमों का गठन किया गया था. 48 घंटे के भीतर मर्डर केस का सफल खुलासा करते हुए घटना में शामिल आरोपियों को दबोचने में सफलता हासिल करते हुए एसएसपी अपने वादे पर खरे उतरे.
ये भी पढ़ें: Noida News: जया किशोरी ने स्टूडेंट्स को दिया सफलता का मंत्र, 'कामयाबी के लिए जरूरी है...'