Uttarakhand Snowfall News: उत्तराखंड (Uttarakhand) में मौसम विभाग (IMD) की चेतावनी सही साबित हुई है. प्रदेश के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. यहां बुधवार सुबह से काफी ठंड महसूस की जा रही है. वहीं तीन हजार फीट से अधिक ऊंचे इलाकों में बर्फ बोडने की खबरें सामने आ रही हैं. मोसाम विभाग देहरादून की ओर से चेतावनी जारी की गई थी कि मंगलवार (30 जनवरी) से उत्तराखंड के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा.


मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया था कि, उत्तराखंड में तीन हजार फीट से अधिक ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो सकती है. वहीं मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ सकती है. मौसम विभाग की चेतावनी भी सटीक साबित हुई है. उत्तराखंड के चमोली और उत्तरकाशी में बर्फबारी देखने को मिली है. यहां गंगोत्री धाम में साल की पहली बर्फबारी देखने को मिली. मंगलवार (30 जनवरी) शाम को गंगोत्री धाम, भैरव घाटी, कनखू बेरियल, गंगोत्री नेशनल पार्क और उच्च हिमालय क्षेत्र में बर्फबारी देखने को मिली.


उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में गिरेगी बर्फ
इतना ही नहीं बुधवार सुबह से ही गंगोत्री धाम में बर्फबारी हो रही है. मां गंगा मंदिर प्रांगण बर्फ की सफेद चादर से ढक गया है. वहीं अन्य इलाकों में भी बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है. अभी एक दो दिन और मौसम बर्फबारी वाला रहने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार, तीन हजार फीट से अधिक ऊंचे इलाकों में बर्फबारी होगी. इससे मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. मैदानी इलाकों में कोहरा और ठंड बढ़ सकती है. मौसम विभाग की ओर चेतावनी जारी की गई है.


मौसम विभाग ने कहा है कि इन दिनों सफर करने से बचें और दवाई के साथ-साथ अन्य सामान घरों में लाकर रख लें. बता दें उत्तराखंड में इस साल मौसम लगातार सूखा रहा है. प्रदेश में ना बारिश हुई और ना ही बर्फबारी. इससे कई फसलें खराब हो चुकी हैं.  सेब जेसी फसल तो उजड़ ही गई, लेकिन अब मौसम विभाग ने उम्मीद जताई है की आने वाले समय में यहां बारिश और बर्फबारी हो सकती है. उत्तरकाशी में बर्फबारी शुरू हो चुकी है. वहीं प्रदेश के अन्य पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना बनी हुई है.


ये भी पढ़ें- UP News: ADG प्रशांत कुमार का बढ़ा कद, बनाए गए यूपी के नए कार्यवाहक DGP