Dehradun News: शहीद राजेश रावत को पत्थरबाज कहने पर भड़के उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, कांग्रेस पार्षद से की माफी मांगने की मांग
Dehradun: उत्तराखंड के देहरादून में शहीद राजेश रावत को पत्थरबाज कहने के मामले में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों ने शहीद स्मारक पर बैठक की और कांग्रेस पार्षद मीना बिष्ट से माफी मांगने की बात कही.
Dehradun: उत्तराखंड (Uttarakhand) में कांग्रेस पार्षद मीना बिष्ट द्वारा नगर निगम की बोर्ड बैठक में शहीद राजेश रावत को पत्थरबाज कहने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इसको लेकर आज यानि मंगलवार को देहरादून शहीद स्मारक (Shaheed Memorial) में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों ने बैठक की. जिसमें उन्होंने कांग्रेस पार्षद से मांग है कि वो शहीद राजेश रावत के परिवार से माफी मांगे और शहीद स्मारक पर जाकर पश्चाताप करें.
शहीद की मां ने की कार्रवाई की मांग
वहीं मामले में शहीद राजेश रावत की मां और उनके साथ कॉलोनी के कई लोग एसएसपी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने कांग्रेस पार्षद द्धारा शहीद के लिए कहे अपशब्द को लेकर कार्रवाई करने की मांग की. शहीद राजेश रावत की मां ने भावुक होते हुए कहा कि ये शहीदों का अपमान है ऐसे में पार्षद पर कार्रवाई होनी चाहिए.
Kanpur News: झुलसाने वाली गर्मी में सूखा गंगा का पानी, कानपुर में गहराई पेयजल संकट की आशंका
पार्षद ने कही माफी मांगने की बात
वहीं मामले को तूल पकड़ता देख कांग्रेस पार्षद मीना बिष्ट ने कहा कि उन्होंने इस बात की आपत्ति जताई थी की उनको इस बारे में नहीं बताया गया कि उनके वार्ड में चंदर रोड़ का नाम बदला जा रहा है. पार्षद मीना रावत ने कहा कि उन्होंने जो भी शब्द कहे हैं उसके लिए वो शहीद स्मारक में जाएंगी और माफी मांगेंगी.
ये है पूरा मामला
दरअसल बीते सोमवार को हुई नगर निगम की बोर्ड बैठक में चंदर रोड का नाम शहीद राजेश रावत के नाम पर रखे जाने का प्रस्ताव आया था. जिसमें उसी वार्ड की भी पार्षद मीना बिष्ट ने आपत्ति जताई थी, उन्होंने पहले कहा कि उनके संज्ञान में ये मामला नहीं है, लेकिन मामला तब बिगड़ा जब उन्होंने शहीद राजेश रावत को पत्थरबाज कह दिया. इस दौरान नगर निगम की बोर्ड बैठक में जमकर हंगामा भी हुआ था. हालांकि पार्षद की आपत्ति के साथ बोर्ड ने प्रस्ताव पास कर दिया था.